बालाघाट/उकवा (नईदुनिया प्रतिनिधि)। 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस की 75वीं वर्षगांठ छपरवाही, उकवा सहित क्षेत्र में हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। ग्राम पंचायत छपरवाही में सरपंच सुनीता उइके द्वारा ध्वजारोहण किया गया। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं द्वारा राष्ट्रगान किया गया। उसके बाद गांव में बच्चों की रैली निकाली गई। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर उकवा, समनापुर, दीनाटोला, टंटाटोला के अलावा अन्य शासकीय व निजी कार्यालयों में तिरंगा झंडा फहराया गया।
जराहमोहगांव में धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवसःजराहमोहगांव।ग्राम पंचायत जराहमोहगांव में स्वतंत्रता दिवस की 75वीं वर्षगांठ बड़े ही धूमधाम के साथ मनाई गई।इस अवसर पर ग्राम के सभी शासकीय और अशासकीय शालाओं, ग्राम पंचायत भवन जराहमोहगांव एवं ग्राम पंचायत पांजरा, माइंस खदान अर्जुनी, जाम, आंगनबाड़ी केंद्र, शासकीय बैंक, स्वास्थ्य विभाग, शासकीय आयुर्वेदिक औषधालय केंद्र, सहारा क्लीनिक एवं ग्राम के विभिन्ना चौक-चौराहों में झंडा फहराया गया।इसके उपरांत छात्र-छात्राओं द्वारा प्रभात फेरी निकाली गई, जो गांव भ्रमण करते हुए ग्राम पंचायत भवन में एकत्रित हुई। जहां ग्राम के युवा सरपंच योगेश द्वारका प्रसाद डोंगरे ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी दी।उसके बाद मुख्यमंत्री का प्रदेश के नाम संदेश का वाचन किया गया।इस दौरान उपस्थितजनों को स्वल्पाहार स्कूली बच्चों को पारितोषिक मिठाइयां वितरित की गई। ग्राम के सभी शासकीय शालाओं में छात्र-छात्राओं को सुरुचिपूर्ण भोजन खीर, पूरी, लड्डू, दाल, सब्जी, चावल भी परोसा गया। ग्राम पंचायत जराहमोहगांव में युवा सरपंच योगेश द्वारका प्रसाद डोंगरे, ग्राम पंचायत पांजरा में युवा सरपंच डा. खिलेश्वर गढ़पाल, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में यूएस परते प्रभारी प्राचार्य, कृषक भारती उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में पीडी हनवत, शासकीय आयुर्वेदिक औषधालय में मृदुल चौकसे, शासकीय प्राथमिक कन्या शाला में आई के बिसेन, प्रज्ञा शिशु मंदिर हंसा मेश्राम, महात्मा ज्योतिबा फुले विद्यालय में छबि कुमार मरठे पत्रकार, एसएन मोहर इंग्लिश स्कूल में लक्ष्मी नगरगडे, इंडियन बैंक मैनेजर प्रवीण शुक्ला, दुर्गा चौक में हितेंद्र डहरवाल, नीम चौक में बाडुलाल ठाकरे, शास्त्री चौक में शेख बशीर खान, सहारा क्लीनिक में समस्त सहारा परिवार ने ध्वज फहराए।इस अवसर युवा सरपंच योगेश द्वारका प्रसाद डोंगरे, सचिव बैजनाथ राहंगडाले, रोजगार सहायक भोजराज पोरगड़े, उपसरपंच चंद्रप्रकाश डहरवाल, जनपद सदस्य राजेश्वरी शारदा भैया एवं ग्राम पंचायत पांजरा के युवा सरपंच खिलेश्वर गढ़पाल, सचिव नूतन गौतम, रोजगार सहायक राजेंद्र बिसेन, उपसरपंच प्रमिला मानेसर, जनपद सदस्य खिलेश्वरी परमानंद बिसेन एवं समस्त पंचगणों समस्त ग्रामवासी, युवा, बच्चे, महिला, पुरुष, जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति रही।
ताम्र परियोजना मलाजखंड में धूमधाम से मनाया गया आजादी का पर्वः मलाजखंड ताम्र परियोजना में 75वीं स्वतंत्रता दिवस धूमधाम एवं हर्षोल्लास से मनाया गया।आजादी के अमृत महोत्सव वर्ष में आयोजित इस समारोह के मुख्य अतिथि जीडी गुप्ता महाप्रबंधक एवं इकाई प्रमुख मलाजखंड ताम्र परियोजना ने झंडा रोहण किया।इस अवसर पर हिंदुस्तान कापर लिमिटेड के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक अरुण कुमार शुक्ला के संदेश का वाचन अद्वैत सक्सेना महाप्रबंधक सामग्री एवं निविदा के द्वारा किया गया। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर परियोजना के सुरक्षा जवानों, डीएवी पब्लिक स्कूल तथा केंद्रीय विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा आकर्षक परेड भी प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं द्वारा प्रस्तुत किए गए।देश भक्ति के गीतों ने भी फिजा में एक अलग ही समां बांध दिया।श्री गुप्ता ने परियोजना के प्रदर्शन का लेखा जोखा प्रस्तुत किया।साथ ही भूमिगत खदान विस्तार में आगे आने वाले समस्याओं का भी जिक्र किया।उन्होंने सीएसआर के अधीन परियोजना द्वारा बिरसा स्वास्थ्य केंद्र को एंबुलेंस प्रदान किए जाने का उल्लेख भी किया।रिमझिम बारिश के बीच आयोजित यह कार्यक्रम अमृत महोत्सव की भावनाओं के अनुरूप अत्यंत आकर्षक बन गया।इस अवसर पर मान्यता प्राप्त यूनियन भारतीय खनिज मजदूर संघ के अध्यक्ष राजावत, नागेश शेनाय महाप्रबंधक सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित रहे।
गोरेघाट के अमृत सरोवर तालाब में लहराया तिरंगा : गोरेघाट।ग्राम पंचायत गोरेघाट के अमृत सरोवर नवनिर्मित तालाब में मंशाराम उचबगले के सुपुत्र सुशील उचबगले द्वारा तिरंगा फहराया गया।इस झंडा वंदन कार्यक्रम में सरपंच हेमलता नंदकिशोर जामुनपाने सहित चंद्रशेखर राहंगडाले उपयंत्री, राकेश मर्सकोले, भूतपूर्व सरपंच रमन बिटले, नंदकिशोर जामुनपाने, युवराज संग्रामे सचिव ग्राम पंचायत गोरेघाट, कुलदीप जामुनपाने सहायक सचिव, देबीचंद जामुनपाने, मुकेश जामुनपाने कंप्यूटर आपरेटर, विनोद पाने उपसरपंच, मदन बेलखड़े, वीरेंद्र नागपुरकर, राजू बेलखड़े भृत्य, छोटू कोरडे, मनोज उचबगले, अजय जामुनपाने, महेंद्र चौधरी सहित अन्य ग्रामीण उपस्थित थे।
जगह-जगह शान से लहराया फहरा तिरंगाः पठार क्षेत्र में सरकारी, गैर सरकारी स्कूल, स्वास्थ्य केंद्र, पंचायत भवन में तिरंगा झंडा फहराया गया।ग्राम पंचायत गोरेघाट के पंचायत भवन में हेमलता नंदकिशोर जामुनपाने, ग्राम पंचायत कुड़वा के पंचायत भवन में अनिता राजकुमार डहरवाल, आंबेझरी पंचायत भवन में ममता सुखदेव सलामे ने तिरंगा झंडा फहराया।तीनों ग्राम पंचायत में महिला सरपंच है और पहली बार झंडा फहराए है।
आजादी का अमृत महोत्सवः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आव्हान पर पूरे देश में आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है।13 अगस्त से लेकर 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा पूरे पठार क्षेत्र में फहरा कर मनाया गया।पिछले कुछ दिनों से लगातार बारिश के चलते स्कूल के बच्चों ने रैली नहीं निकाली।जबकि ऐसा पहली बार हुआ है की अत्यधिक बारिश भी हुई और इसी कारण स्कूल के बच्चों ने रैली नहीं निकाली मगर समय पर झंडा फहराया गया।
लामता में धूमधाम से मनाया गया 15 अगस्तः लामता के उप तहसील कार्यालय में 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस धूमधाम के साथ मनाया गया।उप तहसील कार्यालय में तहसीलदार इंद्रसेन तुमराली ने झंडा फहराया।इस दौरान मनीष बोरकर सहायक ग्रेड-तीन सहित अन्य लोग मौजूद रहे।ग्राम पंचायत लामता में सरपंच हुलासमल कोचर, सेवा सहकारी समिति मर्यादित में प्रबंधक ऋषि कुमार बिसेन, पुलिस थाना लामता में थाना प्रभारी अरूण कुमार मर्सकोले, दक्षिण वन मंडल में वन परिक्षेत्र अधिकारी रितेश कुमार उइके,उत्तर लामता सामान्य मीणा अवधेश कुमार आइएफएस प्रभारी सहित शासकीय व निजी कार्यालयों में संस्था प्रमुखों तिरंगा झंडा फहराया गया।उसके बाद राष्ट्रगान गाया गया।
ग्राम पंचायत तिरोड़ी में फोजिया जुनैद खान व गांधी चौक में समाजसेवी नम्रता उपाध्याय ने फहराया तिरंगाः आजादी के अमृत महोत्सव का जश्न पूरे इलाके में धूमधाम और जज्बे के साथ मनाया गया।तिरंगे के साथ देशभक्ति गीतों का जलवा देखते ही बनता था।स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर पंचायत भवन को दुल्हन की तरह सजाया गया।सुबह से हो रही बारिश के बावजूद लोगों का उत्साह देखते ही बना अमृत रूपी बारिश के बीच में ग्राम पंचायत तिरोड़ी सरपंच फोजिया जुनैद खान ने झंडा फहराया। इसके पूर्व सरपंच फोजिया जुनैद खान ने महापुरुषों के छायाचित्र पर पूजा अर्चना कर पुष्प अर्पित किए। इसी क्रम में उपसरपंच चुन्नाीलाल कुलदीप ग्राम पंचायत के सभी पंच पत्रकारगण एवं गणमान्य नागरिकों ने भी महापुरुषों की छाया चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की।उसके बाद प्रसाद वितरण किया गया।आजीविका मिशन समूह की महिलाओं द्वारा जोशीले नारे लगाते हुए हाथ में तिरंगा हमें पैदल गांधी चौक पहुंचे।जहां कार्यक्रम की शुरुआत नम्रता उपाध्याय के मुख्य आतिथ्य में की गई।सर्वप्रथम महापुरुषों के छायाचित्र पर पूजन अर्चन एवं माल्यार्पण किया गया।फिर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि समाजसेवी नम्रता उपाध्याय द्वारा ध्वजारोहण किया गया।वहां उपस्थित तिरोड़ी थाने के पुलिस जवानों द्वारा तिरंगे को सलामी दी गई एवं सामूहिक राष्ट्रगान संपन्ना हुआ।इसके साथ ही मायल लिमिटेड तिरोड़ी खान में खान प्रबंधक दीपेंद्र पानतावने ने ध्वजारोहण किया। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में रावी ताजिर, तहसील कार्यालय में तहसीलदार बीडी कुमरे, शासकीय जनजाति छात्रावास में अधीक्षक, जागृति शिशु मंदिर स्कूल में एसएस गिरी गोस्वामी, सभी शासकीय एवं अर्ध शासकीय कार्यालयों में संस्था प्रमुखों द्वारा ध्वजारोहण किया गया।
चरेगांव में धूमधाम से मनाया गया आजादी का पर्वः चरेगांव।15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस पर शासकीय हायर सेकंडरी स्कूल चरेगांव में ध्वजारोहण प्राचार्य नंदा गोली द्वारा किया गया।सेवा सहकारी समिति चरेगांव में पीएल बिसेन, पुलिस चौकी प्रभारी सुरेंद्र सिंह रघुवंशी, पीएससी अस्पताल में आरएस ठाकुर, सरपंच ग्राम पंचायत चरेगांव मीना बिसेन, ग्राम पंचायत नेवरगांव संगीता जैतवार, ग्राम पंचायत शेरवी में उमाकांत वाडीवे, सरस्वती शिशु मंदिर प्राचार्य शिवकुमार ठाकरे, व्यापारी संगठन के अध्यक्ष श्रीराम अग्रवाल द्वारा गांधी चौक में ध्वजारोहण किया गया।वन विभाग के द्वारा भी ध्वजारोहण कर वालीबाल प्रतियोगिता संपन्ना करवाई गई।
माउंट लिट्रा जी स्कूल बालाघाट ने धूमधाम से स्वतंत्रता दिवस से मनाया
माउंट लिट्रा जी स्कूल बालाघाट में 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस धूमधाम के साथ मनाया गया।कार्यक्रम की शुरुआत एनसीसी के कैडेटों द्वारा मुख्य अतिथि इंजीनियर दिवाकर सिंह अध्यक्ष सरदार पटेल एजुकेशन सोसायटी के एस्कार्टिंग के साथ हुई।पूरे स्कूल में देशभक्ति की आभा थी। इंजीनियर दिवाकर सिंह ने राष्ट्रीय ध्वज को फहराया।जिसके बाद सभी ने उत्साह के साथ राष्ट्रगान गाया। बच्चों के द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रम ने सभी का मन लुभाया।जिसमें देशभक्ति गीत, नृत्य प्रदर्शन, भाषण, अंग्रेजी, हिंदी और संस्कृत और ओलंपिक खेलों में स्वर्ण पदक विजेताओं को नन्हे मुन्हे बच्चों ने फैशन शो के माध्यम से सम्मान दिया। बच्चों ने अपनी कला के माध्यम से जन-जन तक यह संदेश पहुंचाया की हम रंग रूप और वेश भूषा से अलग-अलग हो सकते है, लेकिन हमारे विचार और कर्तव्य एक है सभी दर्शकों ने एक बुलंद आवाज में एकता के नारे लगाए। अंत में कार्यक्रम का समापन इंजीनियर दिवाकर सिंह के प्रेरणादायक शब्दों और राष्ट्रगान से हुआ। विद्यालय की तरफ से सभी बच्चों को मिठाइयां दी गई।
Posted By: Nai Dunia News Network