Balaghat News : बालाघाट ( नईदुनिया प्रतिनिधि)। जरूरतमंद की मजबूरी का फायदा उठाकर मानसिक रूप से परेशान करने और मनमाना ब्याज वसूलने वाले सूदखोरों के खिलाफ भरवेली पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। गुरुवार रात पुलिस ने भरवेली निवासी एक सूदखोर के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है। भरवेली थाना प्रभारी रविंद्र कुमार बारिया ने बताया कि वार्ड क्रमांक-11 भरवेली निवासी ओमप्रकाश पिता स्व. धनाराम यादव ने वर्ष 2020 में वार्ड क्रमांक-18 में रहने वाले दीपक मंडिया से पत्नी व मां के इलाज के लिए ब्याज पर एक लाख रुपए उधार लिए थे। फरियादी ओमप्रकाश भरवेली माइल में कामगार मजदूर के पद पर काम करता है।परिवार की आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण उसने जमानत के तौर पर सूदखोर दीपक मंडिया को हस्ताक्षर किए दो ब्लैंक चेक, एटीएम कार्ड और सौ रुपए का कोरा स्टाम्प पेपर देकर एक लाख रुपए उधार में लिया था, लेकिन दीपक मंडिया द्वारा ओमप्रकाश को मानसिक रूप से प्रताड़ित करते हुए एक लाख 90 हजार रुपए की मांग की जा रही है। साथ ही मूलधन और ब्याज के पैसे नहीं देने पर चेक बाउंस के केस में फंसाकर जेल भेजने की धमकी दे रहा है।
70 हजार रुपए दे चुका है पीडित
पीड़ित के मुताबिक, वह आरोपित दीपक को अब तक 70 हजार रुपए दे चुका है, लेकिन आरोपित बार-बार उससे एक लाख 90 हजार रुपए मांग रहा है और गाली-गलौच करते हुए झूठे मामले में फंसाने की धमकी दे रहा है। पीड़ित ने गुरुवार को इसकी शिकायत पुलिस से की, जिसके बाद भरवेली पुलिस ने दीपक मंडिया के विरुद्ध मप्र ऋणियों का संरक्षण अधिनियम-1937 की धारा 3 व 4 तथा भादंस 1860 की धारा 384 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया है और उसकी तलाश शुरू कर दी है।
Posted By: Dheeraj Bajpaih