Fraud in Balghat: बालाघाट, नईदुनिया प्रतिनिधि। जिले में रुपये दोगुना करने का मामला सालभर बाद भी नहीं थम रहा है। अब भी इस मामले का शिकार हुए पीड़ित लगातार सामने आकर एजेंटों के खिलाफ शिकायत दर्ज करा रहे हैं। बुधवार को किरनापुर व लालबर्रा क्षेत्र के दो दर्जन से अधिक पीड़ितों ने किरनापुर के मुंडेसरा ग्राम पंचायत के सरपंच अजय पांचे पर झांसा देकर उनसे रुपया दोगुना करने के नाम बड़ी राशि ली गई, जो सालभर बाद भी नहीं लौटाई है। इसे लेकर पीड़ितों ने बुधवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर पुलिस अधीक्षक समीर सौरभ के नाम ज्ञापन सौंपा और अजय पांचे के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की।

लोगों ने गंवाई जमा पूंजी

पीड़ित अभिषेक गोस्वामी ने बताया कि अजय पांच ने लोगों को दस दिन में रुपये दोगुना करने का झांसा दिया और फोन पर सभी को स्कीम बताई। लोगों ने अपनी जमा-पूंजी अजय पांचे को दे दी, लेकिन जब इस मामले का खुलासा हुआ तो सभी लोगों ने अजय पांचे से अपने मूलधन की मांग की, लेकिन वह कई दिनों से झूठा दिलासा देकर धोखाधड़ी कर रहा है। बताया गया कि अजय पांचे द्वारा सैकड़ों को रुपये दोगुना करने का फरेब रचकर जालसाजी की गई है। उसने 25 लोगों से करीब सवा करोड़ जमा कराए थे। अजय पांचे के भतीजे गोविंद पांचे द्वारा डायरी में सभी निवेशकाें के नाम व उनके द्वारा जमा की गई राशि भी दर्ज की गई है। हमारी मांग है कि पुलिस इस मामले में हस्तक्षेप करते हुए पीड़ितों का मूलधन लौटाकर अजय पांचे के खिलाफ विधिवत कार्रवाई करे।

Posted By: Rahul Raikwar

Mp
Mp