Balaghat News : बालाघाट (नईदुनिया प्रतिनिधि)। लांजी-किरनापुर की तर्ज पर महाराष्ट्र के नागपुर में चल रहे रुपये दोगुनी करने के मामले में कोतवाली पुलिस ने उन तीन निवेशकों को गिरफ्तार कर लिया है, जिन्होंने गत दिनों बालाघाट निवासी मनीष पवार के घर में तोड़फोड़ की थी। पुलिस जानकारी के अनुसार, भटेरा चौकी वार्ड क्रमांक-दो निवासी मनीष पवार नागपुर के डबल मनी मामले के मास्टरमाइंड राजिक कुरैशी के लिए एजेंंट के रूप में कार्य कर रहा है। अपनी रकम नहीं मिलने के कारण कुछ निवेशकों ने मनीष पवार के घर एक फरवरी को कुछ लोगों ने तोड़फोड़ की थी। पुलिस ने इस मामले में बालाघाट के भटेरा निवासी गोलू गेड़ाम, अंकित पर्वत और विक्रांत चतुर्वेदी को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि धर्मेंद्र मिश्रा उर्फ फरार है।आरोपिताें को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।
नगर निरीक्षक केएस गेहलोत ने बताया कि तोड़फोड़ करने वाले आरोपितों ने कबूला है कि उन्होंने मास्टरमाइंड बालाघाट निवासी राजिक कुरैशी और एजेंंट पवार को रुपए दोगुने करने पैसे दिए थे। इनमें से किसी ने दो लाख तो किसी ने चार लाख रुपए दिए थे। पूछताछ में पता चला है कि एजेंंट मनीष पवार को और भी लोगों ने राशि दोगुनी करने के लिए दी थी, लेकिन गिरफ्तार निवेशकों के पास किसी तरह का चेक और समझाैता पत्र नहीं मिला है। अभी नागपुर के डबल मनी मामले में बालाघाट से किसी निवेशक ने थाने में शिकायत दर्ज नहीं कराई है।
Posted By: Dheeraj Bajpaih
- Font Size
- Close
- # Balaghat News
- # Madhya Pradesh News
- # crime
- # Maharashtra
- # Nagpur