बालाघाट, नईदुनिया प्रतिनिधि। जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत गोंदिया में संचालित सेंट्रल बैंक परिसर से एलआईसी के विकास अधिकारी से तीन लाख रुपए लूट लिए गए। कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंचकर लुटेरों की तलाश में जुट गई है। वहीं लुटेरों की शिनाख्त करने के लिए उन्होंने आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं।
घटना के संबंध में संतोष मेश्राम बोदा निवासी ने बताया कि वह बैतूल में एलआइसी के विकास अधिकारी के रूप में कार्यरत है और वर्तमान समय में निज निवास पर मकान का निर्माण कराया जा रहा है। इसके चलते ही उन्होंने सेंट्रल बैंक से तीन लाख रुपये की नकद राशि निकाली और बैग के अंदर रख जैसे ही वे गेट से बाहर आए तो एक युवक ने कहा, तुम्हारे शर्ट पर पक्षी ने बीट कर दिया है, जिसे देखने के लिए वह पीछे झुके और धोने गए इसी दौरान उक्त युवक ने हाथ से बैग छीन लिया और मोटरसाइकिल में बैठकर भाग निकला।
उन्होंने बताया कि बैग में तीन लाख की राशि के साथ उनके अन्य दस्तावेज भी हैं, जिसकी सूचना उन्होंने कोतवाली पुलिस को भी दे दी है और मौके पर पहुंची पुलिस ने विवेचना शुरू कर दी है।
Posted By: Mukesh Vishwakarma
- Font Size
- Close