बिरसा (नईदुनिया न्यूज)। बिरसा थाना अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत खुर्सीपार के ग्राम कबराटोला में शनिवार को आकाशीय बिजली गिरने से दो मवेशी की मौके पर ही मौत हो गई।बताय गया है कि रोज की तरह ग्राम कबराटोला निवासी धनीराम धुर्वे अपने मवेशी यानी दो बोदा को बांधने के स्थान पर रखकर अपने घर में आ गया था।इसी दौरान मौसम ख़राब होने के चलते बूंदाबांदी शुरू हो गई व कुछ देर बाद लगातार बिजली चमकते रही।इसी बीच अचानक आकाशीय बिजली गिरने से पिपरी पेड़ के नीचे खड़े दोनों मवेशी चपेट में आ गए जिससे मवेशी दो बोदा की मौत तुंरत हो गई।दोनों बोदा को कुछ दिन पहले ही अन्य किसान खरीदने आए हुए थे।किसानों के द्वारा 55 हजार रुपये में मांग भी लिया गया था।लेकिन मवेशी मालिक धनीराम धुर्वे दोनों बोदा को 65 हजार में बेचने के लिए तैयार थे।बाार मूल्य दोनों मवेशी की लगभग 65 हजार रुपये बताया गया।
सूचना मिलने पर पहुंचे अधिकारीः इस आकस्मिक घटना से किसान धनीराम धुर्वे के ऊपर मानों दुखों का पहाड़ टूट पड़ा।अभी खेती का समय है और ऐसे में किसान के मुख्य साथी का आकाशीय बिजली के कारण चले जाने से किसान के आंखों से लगातार आंसू बहना थम नहीं रहा है।इस घटना के बारे में समाज सेवी हेमंत साहू ग्राम बोरी को पता चलने पर तत्काल घटना स्थल पर पहुंचकर दुखी किसान को ढांढस बंधाया गया।हेमंत साहू के द्वारा तहसीलदार बिरसा,संबंधित पटवारी, डाक्टर और थाना बिरसा को सूचित किया गया।घटना की सूचना मिलने पर सहायक उपनिरीक्षक रमेश पटेल बिरसा, पशु चिकित्सक डा. वारेश्वर के द्वारा मौके पर पहुंचकर पंचनामा कार्रवाई पूरी कर पीएम किया गया।तहसीलदार बिरसा द्वारा मवेशी मालिक को उचित मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया गया।
Posted By:
- Font Size
- Close