Balaghat News : बालाघाट (नईदुनिया प्रतिनिधि) । तिरोड़ी थाना क्षेत्र अंतर्गत अर्जुनटोला के समीप एक ट्रैक्टर की टक्कर से मोटर साइकिल में सवार दो युवकों की मौत हो गई हैं जबकि एक युवक के गंभीर रुप से घायल होने पर उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल में रेफर किया गया है। वहीं सड़क दुर्घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मृत दोनों युवकों के शवों को बरामद कर पंचनामा कार्रवाई को पूर्ण किया है।शव को पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है मर्ग कायम कर मामले को विवेचना में लिया है।

तिरोड़ी के तरफ से आ रहा था ट्रैक्टर

सड़क हादसे के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार राजकुमार पिता हेमराज परते उम्र करीब 21 वर्ष निवासी ग्राम कन्हड़गांव है जो कि अपने दो साथी रामदयाल मर्सकोले अर्जुनटोला चाकाहेटी निवासी व महेन्द्र पिता झनकलाल वड़कड़े निवासी सिवनकन्हार थाना खुरई निवासी के साथ मोटर साइकिल से तिरोड़ी के तरफ जा रहा था। अभी वे लोग अर्जुनटोला के समीप पहुंचे ही थे कि तिरोड़ी के तरफ से आ रहे ट्रैक्टर के चालक ने तेज रफ्तार लापरवाही पूर्वक वाहन चलाकर उनकी मोटर साइकिल को टक्कर मारकर मौके से फरार हो गया। इस सड़क दुर्घटना में रामदयाल मर्सकोले व महेन्द्र वड़कड़े की मौत हो गई। जबिक गंभीर रुप से घायल हुए राजकुमार को उपचार के लिए कटंगी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां पर उसकी हालत अधिक गंभीर होने पर उसे जिला अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है।

एक घंटे तक नहीं मिली मदद

मिली जानकारी के अनुसार यह सड़क हादसा शनिवार की देरशाम हुआ था। वहीं ट्रैक्टर चालक टक्कर मारकर फरार हो गया था। जिसके चलते गंभीर रुप से घायल हुए तीनों युवक करीब एक घंटे तक घटनास्थल पर ही पड़े रहे। जिसके चलते ही दो युवक को त्वरित उपचार न मिल पाने के कारण उनकी मौके पर ही मौत हो गई। जबकि एक युवक का उपचार जारी है। मिली जानकारी के अनुसार सड़क से गुजर रहे किसी राहगीर ने तीनों को सड़क पर पड़ा देख इसकी सूचना 100 डायल पुलिस को दी। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आगामी कार्रवाई को पूर्ण किया है।

Posted By: Dheeraj Bajpaih

Mp
Mp
  • Font Size
  • Close