बालाघाट, नईदुनिया प्रतिनिधि। जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत संचालित निजी अस्पताल गणपति मेमोरियल में आज एक नवजात शिशु की मौत हो जाने पर परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन पर लापरवाही बरतने व समुचित उपचार करने करने का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा कर अस्पताल प्रबंधन पर तत्काल ही एफआइआर दर्ज कर कार्रवाई किए जाने की मांग की है।
स्वजनों द्वारा इस मामले की सूचना 100 डायल पुलिस को दिए जाने पर मामले की गंभीरता नगर पुलिस अधीक्षक अंजुल अंकेश मिश्रा, नगर निरीक्षक केएस गेहलोत समेत अन्य स्टाफ मौके पर पहुंचा और स्वजनों को मामले की उचित जांच कर कार्रवाई किए जाने का आश्वासन दिया है। यहां पीड़ित तुषार पिता लक्ष्मीचंद पटले पाथरशाही लालबर्रा निवासी ने जानकारी देते हुए बताया कि वह पुलिस कर्मी है और पुलिस लाइन में पदस्थ है। उसने अपनी पत्नी वर्षा पटले को तीन नवंबर गणपति मेमोरियल अस्पताल में प्रसव के लिए भर्ती कराया था, जिसका उसी दिन सुबह 11 बजे सीजर से आपरेशन से प्रसव कराया गया था, जिससे नवजात बालक का जन्म हुआ था। उन्होंने बताया कि जन्म के समय पर नवजात का वजन एक किलो 800 ग्राम था जिसे चिकित्सकों ने काम बताया था लेकिन जन्म के बाद से न तो किसी चिकित्सक ने नवजात की जांच की और न ही उपचार किया जिससे उसकी आज मौत हो गई है।
Posted By: Mukesh Vishwakarma
- Font Size
- Close