Balaghat News : बालाघाट (नईदुनिया प्रतिनिधि)। खेलो इंडिया यूथ गेम्स में दर्शकों की कम संख्या, खिलाडि़यों को फुटबाल न मिलने जैसे मुद्दों के बीच वालेंटियर्स की समय से पूर्व सेवा समाप्त करने का मुद्दा भी जुड़ गया। शनिवार रात मुलना स्टेडियम में उस समय विवाद की स्थिति बन गई, जब भोपाल से आए अधिकारियों ने बालाघाट के 23 वालेंटियर्स को यह कहकर बाहर कर दिया कि अब उन्हें उनकी आवश्यकता नहीं है। बात बढ़ी तो मैदान में जिला खेल अधिकारी, वालेंटियर्स के नोडल अधिकारी सहित अन्य लोग पहुंच गए। नोडल अधिकारी गजानंद कटरे ने बताया यूथ गेम्स में आवासीय और परिवहन सेवा के लिए बालाघाट जिले के सभी विकासखंड में पढ़ने वाले कुल 83 कालेज छात्रों को वालेंटियर्स के लिए चुना गया था।

शार्ट लिस्ट किए गए थे 83 कालेज छात्र

इसके लिए बकायदा छात्रों ने फार्म भरा और भोपाल मुख्यालय से शार्ट लिस्ट किए गए थे। उन्हें 29 जनवरी से 10 फरवरी तक बतौर 83 वालेंटियर सेवा देने के लिए चुना गया था, लेकिन शनिवार रात अचानक 23 छात्रों को वालेंटियर्स के पद से हटाते हुए उनकी सर्विस रद्द करने की बात कही गई। इससे विवाद की स्थिति निर्मित हो गई। मौके पर जिला खेल अधिकारियों ने हस्तक्षेप करते हुए इसकी सूचना तत्काल कलेक्टर डा. गिरीश कुमारा मिश्रा को फोन पर दी गई। जिसके बाद कलेक्टर ने भोपाल मुख्यालय में संबंधित अधिकारियों से बातचीत कर मामले काे शांत कराया। श्री कटरे ने बताया 23 वालेंटियर वर्तमान में खेलो इंडिया में अपनी सेवा दे रहे हैं। उन्हें हटाने का फैसला वापस ले लिया गया है।

Posted By: Dheeraj Bajpaih

Mp
Mp
 
google News
google News