बड़वानी(नईदुनिया प्रतिनिधि)।
जिले में कोरोना संक्रमण का सिलसिला जारी है। जनवरी के 27 दिनों में तीसरी लहर के संक्रमितों का आंकड़ा 1096 पर पहुंच गया। हालांकि इसमें से 50 फीसदी 544 लोग उपचार पाकर स्वस्थ हो चुके हैं। जबकि दो लोगों की मौत हुई है। इसमें पूर्व में एक 84 वर्षीय बुजुर्ग की कई गंभीर बीमारियां होने से और अब एक महिला को खून की अत्यधिक कमी होने से उपचार के दौरान बचाया नहीं जा सका। हालांकि जिले में मिले एक हजार से अधिक संक्रमितों में से किसी को भी ओमीक्रान के लक्षण नहीं मिले हैं।
जिले में गुरुवार को आई रिपोर्ट में 84 नए मरीज मिले हैं। इसमें राजपुर विकासखंड में 17, बड़वानी में 15, पाटी में 12, सिलावद में 11, सेंधवा में 10, पानसेमल और ठीकरी आठ-आठ, अंजड़ में दो और खेतिया में एक संक्रमित मिला। वहीं इस दौरान 100 लोग उपचार के बाद स्वस्थ हुए। सीएमएचओ डा.अनिता सिंगारे ने बताया कि जिले में अब तक संक्रमित पाए गए लोगों की संख्या 9552 हो गई है। इसमें से 8823 लोग उपचार पाकर स्वस्थ हुए हैं। वहीं 177 लोगों की मौत हुई है। जबकि फिलहाल 552 लोगों का उपचार जारी है।
कोरोना बुलेटिन 27 जनवरी
सैंपल : 340952
निगेटिव : 333345
पाजिटिव : 9552
अप्राप्त रिपोर्ट : 1754
स्वस्थ हुए : 8823
सक्रिय मरीज : 552
अब तक मौत : 177
जनवरी के 27 दिन की स्थिति
सैंपल भेजे : 26250
निगेटिव : 24655
पाजिटिव : 1096
स्वस्थ्य हुए : 544
मौत : 02
Posted By: Nai Dunia News Network