बड़वानी। जिले की ओझर चौकी पुलिस ने थाना क्षेत्र की 17 वर्षीय किशोरी को धमकाकर दुष्कर्म करने के आरोपित को गिरफ्तार किया है। नागलवाड़ी थाना प्रभारी विनोद बघेल ने बताया कि आरोपित 24 वर्षीय अजय उर्फ अज्जू पुत्र रमेश यादव निवासी ओझर, किशोरी को बहलाकर व धमकाकर पानसेमल ले गया था। आरोपित ने पूर्व में भी किशोरी के साथ दुष्कर्म किया था। पानसेमल में लोगों की सूचना पर पुलिस आरोपित व किशोरी को थाने लाई और नागलवाड़ी पुलिस के हवाले किया। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ विभिन्ना धाराओं में प्रकरण पंजीबद्ध कर गिरफ्तार किया है।
भाजपा कार्यालय में पंखे भेंट किए
23बीडब्ल्यूएन-6- ओझर के प्रतिनिधि मंडल ने भाजपा जिला कार्यालय में सौंपे पंखे।
ओझर। भाजपा के वरिष्ठ नेता प.लक्ष्मीनारायण शर्मा ने भाजपा जिला कार्यालय पर लगाने के लिए 12 छत पंखे भेंट किए। इस अवसर पर गौरव शर्मा, बनवारी सोनवानिया, अरुण सोनी, जीतू यादव, हीरू सोनवानिया, रवि लाखेना, संतोष यादव, अनिल गोयल आदि मौजूद थे।
नेताजी की जयंती बनाई
23बीडब्ल्यूएन-1- अंजड़ बस स्टैंड स्थित पार्क में मनाई नेताजी की जयंती।
अंजड़। स्थानीय बस स्टैंड पर रविवार को नेताजी सुभाष पार्क में नेताजी सुभाषचंद्र बोस की 125वीं जयंती मनाई गई। इस अवसर पर राकेश पाटीदार, नप उपाध्यक्ष रणछोड़ जिराती, संजय परमार, साधुराम वर्मा, महादेव धनगर, सीएमओ मयाराम सोलंकी सहित गणमान्यजन उपस्थित रहे। सीएमओ सोलंकी ने कहा कि नेताजी सुभाषचंद्र बोस युवा वर्ग की प्रेरणा रहे हैं। नेताजी द्वारा दिखाए गए मार्ग पर चलते हुए दृढ़ इच्छाशक्ति से लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है। इसी कारण आज के दिन को पराक्रम दिवस के रूप में मनाया जाता है। आयोजन में नपा कर्मचारी संजय पाटीदार, इंजीनियर दिनेश पटेल, दरोगा अंबाराम कौशल, जमादार विजय मेहरा व अन्य मौजूद रहे।
Posted By: Nai Dunia News Network