Barwani News: सेंधवा/बड़वानी (नईदुनिया प्रतिनिधि)। बहुचर्चित मनमाड़ इंदौर रेल लाइन को लेकर रेलवे बोर्ड द्वारा परियोजना का फाइनल लोकेशन सर्वे किया जा रहा है। जो पुणे की उनकी कंपनी के माध्यम से हो रहा है।
डेढ़ माह से कंपनी महाराष्ट्र के नरडाणा से लेकर खलघाट तक अंतिम लोकेशन सर्वे जिसे फाइनल लोकेशन सर्वे कहा जाता है कर रही है पिछले सप्ताह तक आपने ताप्ती नदी पर मनमाड इंदौर परियोजना के पुल निर्माण के लिए पिलरौं का सर्वे किया। अब मशीनों को नर्मदा नदी में उतारा है ताकि वहां मनमाड़ रेल मार्ग के लिए पुलिया की डिजाइन का मैप तैयार किया जा सके।
मनमाड़ इंदौर संघर्ष समिति प्रमुख मनोज मराठे एवं भू-वैज्ञानिक रुपचंद पाटिल के अनुसार फाइनल लोकेशन शुरू हो चुका है जो सेंधवा से इंदौर जाते नर्मदा नदी के पुल से लगभग आधा किलोमीटर दूर कार्य चल रहा है। जिसे आसानी से देखा जा सकता है आपने जानकारी दी की उक्त नदी पर पुलिया निर्माण के लिए लगभग 25 पिलर डिजाइन किए जाना है। इसके लिए हमारी टीम लगातार काम कर रही है।
मिट्टी का परीक्षण नदी के तल से 20 फुट नीचे तक कर रही है क्योंकि 20 फिट तक नरम जमीन है उसके बाद पत्थर लग रहा है। नर्मदा नदी के तल से 20 फीट तक मिट्टी है उसके बाद कड़क पत्थर पुल बनाने के लिए मिला है यह काम हमारी टीम द्वारा लगभग 15 से 20 दिन तक किया जाएगा। साथ ही हमारा जमीन सर्वे मालपुरा गांव में चल रहा है इस के आगे गांव भरुड पुरा में लगभग 2 से 2.5 किलोमीटर का की सुरंग बनेगी। इस सर्वे के लिए 8 से 10 टीमें काम कर रही है।
संघर्ष समिति प्रमुख मनोज मराठे ने बताया नर्मदा नदी पर चल रहे पुल पुलिया का सर्वे देखने लायक है। इस परियोजना की मांग हम कागज पर करते थे आज इस परियोजना का कार्य जमीन पर चल रहा है जो पुणे जिओलाजीस्ट मोनार्च कंपनी द्वारा अपनी टीम के माध्यम से किया जा रहा है।
कंपनी के इंजीनियरों का कहना है कि इस फाइनल लोकेशन सर्वे के बाद सरकार द्वारा भू अधिग्रहण का काम युद्ध स्तर पर चालू किया जाएगा क्योंकि फाइनल लोकेशन सर्वे तभी किया जाता है। जब किसी परियोजना का फाईनल लोकेशन सर्वेय के बाद के बाद भूमि अधिग्रहण का सर्वे किया जाता है।
इस तरह से नर्मदा नदी के साथ-साथ खलघाट के आगे ग्राम भरूडपुरा क्षेत्र में दो किलोमीटर की सुरंग भी मनमाड इंदौर रेल मार्ग परियोजना के अंतर्गत बनाई जाएगी। टीम में भू वैज्ञानिक रूपचंद पाटिल, सर्वेयर राकेश पाटिल, अमर सोलंकी सहित 50 लोग काम कर रहे है। साथ ही संघर्ष समिति के खलघाट धामनोद क्षेत्र के सहयोगी वरिष्ट नागरिक कैलाश पाटीदार व्दारा आवास निवास के लिए सहयोग किया जा रहा है।
Posted By: Hemant Kumar Upadhyay