Barwani News: बड़वानी (नईदुनिया प्रतिनिधि)। डेंजर झोन गवाघाटी ओझर फाटे पर गुरुवार दोपहर को तेज गति से जुलवानिया से सेंधवा की ओर जा रही कार ने बाइक सवारों को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर से बाइक सवार काका-भतीजा 20 फीट दूर हाइवे पर जा गिरे। दोनों की हालत गंभीर है। घायलों को इंदौर रेफर किया है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बाइक क्रमांक एमपी 68 एमएच 1930 हाइवे पर ओझर फाटे से जुलवानिया की ओर जा रही थी। इस दौरान जुलवानिया से सेंधवा की ओर तेज गति से जा रही कार क्रमांक एम एच 15डी एस 6771 ने बाइक को जोरदार टक्कर मारी। जिससे दोनों सवार उछलकर हाइवे पर करीब 20 फीट दूर गिरे।
कार हाइवे पर बने डिवाइडर पर चढ़कर फोर लेन पर दूसरी ओर आ गई। घटना में एक व्यक्ति का पैर कटकर चमड़ी से लटक गया। वहीं दूसरे सवार को सीने व सिर में गंभीर चोट आई है।
घायलों को सेंधवा के निजी अस्पताल ले जाया गया। वहां से उन्हें इंदौर रेफर किया गया है। कार में तीन पुरुष व दो महिलाएं व एक बच्चा सवार था। जो सुरक्षित कार से उतरकर चले गए।
ओझर पुलिस चौकी प्रभारी सहायक उपनिरीक्षक संजय शर्मा के अनुसार बाइक सवार सतनाम सिंग पुत्र अनर्सिंग एवं तेजपालसिंह पुत्र संतसिंग दोनों निवासी ग्राम पाचोरी जिला बुरहानपुर घायल हैं। दोनों रिश्ते में काका-भतीजे है। ओझर में सिकलीगर समाज के शादी समारोह में शामिल हो कर वापस जा रहे थे।
Posted By: Hemant Kumar Upadhyay