Barwani News: बड़वानी (नईदुनिया प्रतिनिधि)। जिले की पाटी जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी (सीईओ) अफसर खान एवं सहायक परियोजना अधिकारी (एपीओ) मंगलसिंह डावर के बीच मारपीट का नजारा वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। मारपीट का यह वीडियो दूसरे दिन इंटरनेट मीडिया पर जमकर प्रसारित हुआ। प्रशासनिक महकमे के दो वरिष्ठ अधिकारियों की इस हरकत का वीडियो सामने आने के बाद कलेक्टर शिवराजसिंह वर्मा ने मामले की जांच करने के निर्देश के साथ ही दोनों अधिकारियों को जनपद से हटा दिया है।
कलेक्टर वर्मा के अनुसार दोनों अधिकारियों को नोटिस देकर जवाब मांगा गया है। साथ ही दोनों अधिकारियों के बीच हुए विवाद को देखते हुए प्रशासनिक कार्य सुविधा की दृष्टि से जनपद पंचायत पाटी के सीईओ अफसर खान को तत्काल प्रभाव से जिला पंचायत बड़वानी में अटैच किया गया है। वहीं, अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी (मनरेगा) मंगलसिंह डावर को जनपद पंचायत पानसेमल में अटैच किया है। साथ ही जनपद पंचायत पाटी के अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी मनरेगा का प्रभार जनपद पंचायत पानसेमल के अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी पहाड़सिंह ब्राह्मणे को दिया है। उधर, इस वीडियो को लेकर प्रशासनिक महकमे सहित पूरे जिले में चर्चा हो रही है।
दरअसल यह मामला बुधवार का है। पाटी थाना प्रभारी आरएस लौवंशी के अनुसार दोनों ही अधिकारियों ने एक-दूसरे के खिलाफ थाने पर आवेदन दिया है। मारपीट को लेकर दोनों की एमएलसी कराई गई है। एपीओ डावर का कहना है कि जनपद सीईओ ने नोटिस दिया था। कार्यालय बुलाकर अपने कक्ष में अभद्र व्यवहार कर मारपीट की। वहीं सीईओ का कहना है कि काम नहीं किया तो नोटिस दिया था।
Barwani News: वीडियो देखिये, दो अधिकारियों में जमकर हुई मारपीट#mpnews #barwaninews #mpnews #Naidunia https://t.co/226Xw7vrA4 pic.twitter.com/77fgzf4Zaw
— NaiDunia (@Nai_Dunia) November 17, 2022
एपीओ ने आकर मारपीट की। वीडियो में दोनों अधिकारियों के बीच पहले तीखी बहसबाजी हुई और इसके बाद अचानक हाथापाई शुरू हो गई। वहां कक्ष में बैठे अन्य कर्मचारियों के सामने ही दोनों आपस में भिड़ गए। शोरशराबा सुनकर आसपास कक्षों में मौजूद अन्य अधिकारी-कर्मचारी वहां आए और बीचबचाव कर दोनों को अलग किया। दोनों ही अधिकारियों ने एक-दूसरे पर गंभीर आरोप लगाए हैं। पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है।
थाने पर बयान के लिए बुलाया
टीआइ लौवंशी के अनुसार दोनों अधिकारियों को गुरुवार शाम को बयान के लिए बुलाया गया। देर शाम तक बयान नहीं हो पाए। दोनों के बयान होने के बाद आगे केस दर्ज करने की कार्रवाई की जाएगी।
Posted By: Hemant Kumar Upadhyay
- Font Size
- Close