बड़वानी (नईदुनिया प्रतिनिधि)। धार जिले की बाग टांडा की चोर, लुटेरी गैंग को बड़वानी पुलिस ने गिरफ्तार कर करीब 25 लाख रुपये का माल बरामद किया है। यह गैंग पिछले कुछ माह से जिले में सक्रिय रही। विविध वारदातों को अंजाम देने वाली इस गैंग पर 30 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था।

पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शुक्ला ने बताया कि गैंग के सदस्य एक कार में बैठकर रैकी करते थे, ताकि किसी को शक न हो। छह आरोपितों को उनके सरगना सहित पकड़ा गया है। तीनों चोरी में कुल 30 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था। टीम को पुरुस्कृत किया जाएगा।

इन वारदातों में रहे शामिल

पुलिस के अनुसार खेतिया थाना में 7 फरवरी 23 को फरियादी चेतन जैन निवासी खेतिया ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि 6-7 फरवरी की दरमियानी रात में उसके संचेती जीनिंग के अंदर घुसकर अज्ञात बदमाश 11 लाख 88 हजार रुपये और कार लूटकर ले गए हैं। थाना खेतिया में केस दर्ज किया गया।

थाना सेंधवा शहर में फरियादी कमलाकर सोनी निवासी अभिनव कालोनी ने दिनांक 20 फरवरी 2023 को रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि एडवांटेज कालोनी स्थित सत्यम स्पीनर्स के सीओ प्रदीप कुमार राउल के फ्लैट से अज्ञात बदमाशों ने एक लाख 30 हजार रुपये नकद, एक सोने की अंगूठी व चांदी के सिक्के चोरी कर लिए हैं।

थाना अंजड़ में 22-23 दिसम्बर 2022 की मध्य रात्रि में 5 लाख 30 हजार रुपये की चोरी हुई थी। पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शुक्ला ने इसे गंभीरता से लेते हुए टीम गठित की। आरोपितों की जिले में होने की संभावना है इसकी सूचना पर टीम द्वारा गिरोह को बड़वानी जिले में वरला ब्रिज के पास जंगल में सेंधवा शहर वरला रोड स्थित एक जिनिंग में चोरी लूट करने की योजना बनाते हुए घेराबंदी कर पकड़ा गया। मौके से सात आरोपित सुरप सिंह, दवलसिंह, दीपक, अनसिंह, रणसिंह, दिनेश, सुरेश सभी निवासी थाना बाग, थाना टांडा जिला धार को धरदबोचा।

ये हथियार भी जब्त किए

पुलिस ने चोरी, लूट में प्रयुक्त की जाने वाली मारुति अर्टिगा कार, दो पिस्टल, दो लोहे के फालिया, लकड़ी के लठ्ठ जब्त किए हैं।

शराब पार्टियों में जमकर उड़ाते थे पैसे

पूछताछ में आरोपितों ने अपराध करना कुबूला और पैसा शराब पार्टी में खर्च करना बताया। पुलिस रिमांड लेकर इनसे एक लाख रुपये जब्त किए गए। खेतिया के मामले में अन्य छह आरोपित फरार हैं जिनको गिरफ्तार कर शेष राशि जब्त की जाएगी। सुरपसिंह इस गैंग का मुख्य सरगना है।

ऐसे करते थे वारदात-कार में रैकी करते थे, साथ में रखते थे शादी की पत्रिका

पुलिस के अनुसार गिरोह का मुख्य सरगना सुरपसिंह हैं जो अपनी टीम को लेकर चोरी एवं लूट की वारदात को अंजाम देता है। चोरी के लिए यह लोग माल कार में अच्छे कपड़े पहन कर निकलते हैं और साथ में शादी की पत्रिका आदि रखते हैं ताकि यदि पुलिस चेक करे तो यह बताते हैं कि हम शादी में जा रहे हैं। जहां चोरी को अंजाम देना होता हैं वहा ये लोग दिन में ही अर्टिगा कार के माध्यम से रैकी करते। चोरी के औजार टूल बाक्स में रखते ।शाम के समय किसी ढाबे पर खाना खाते और वहीं पर रुकते। रात मे चोरी की घटना को अंजाम देकर ये किसी अन्य जिले में चले जाते।

Posted By: Hemant Kumar Upadhyay

Mp
Mp
  • Font Size
  • Close