सेंधवा। सेंधवा पुलिस ने शनिवार को कपास व्यापारी और कालोनाइजर संदीप गोयल हत्याकांड मामले का खुलासा कर दिया। एसपी दीपक कुमार शुक्ला ने प्रेस वार्ता में बताया कि भाजपा नेता और हिस्ट्रीशीटर संजय यादव के भाई जीतू यादव ने अपने आफिस पर 41 वर्षीय संदीप गोयल के सिर में गोली मारकर हत्या कर दी थी। वहीं अन्य आरोपित गोपाल जाधव, बल्लू ऊर्फ बलवंत प्रजापति, तन्नु यादव, आदित्य शर्मा, राजा ऊर्फ अक्षय पाटील, करण चौहान, अभिषेक यादव, गोकुल सोनाने और भैया ऊर्फ गोली सभी निवासी सेंधवा द्वारा घटना को छुपाने के उददेश्य से संदीप को नारायणदास अस्पताल सेंधवा लेजाकर छोड़ दिया था। वहीं कमरे की साफ सफाई करने के बाद उसकी कार और मोबाइल को छुपा दिया था।
विवेचना मे गिरफतार तीन आरोपितों गोपाल जाधव, बल्लू ऊर्फ बलवंत प्रजापति और राजा उर्फ अक्षय पाटिल से संदीप गोयल का मोबाईल और एक टोयोटा कंपनी की अरबन सफेद रंग की कार बरामद की। वहीं घटना स्थल जितू यादव के दारू गोदाम स्थित आफिस की पहली मंजील से खाली कारतूस का खोखा व अन्य सामग्री जब्त की गई। विवेचना मे साक्ष्य अनुसार धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट की बढ़ाई गई। बता दें इस मामले में अब कुल 10 आरोपित हो गए है। मुख्य आरोपित जीतू यादव फरार है। जिसकी तलाश की जा रही है। एसपी ने जीतू यादव पर 10 हजार रुपये का इनाम और अन्य फरार 6 आरोपितों पर पांच-पांच हजार रुपये का इनाम घोषित किया है।
Posted By: Prashant Pandey
- Font Size
- Close