बड़वानी(नईदुनिया प्रतिनिधि)।

जिले की राजपुर पुलिस ने गुरुवार रात्रि अवैध गोवंशी परिवहन करती एक पिकअप वाहन पर कार्रवाई की। पिकअप वाहन चालक ने वाहन को तेज गति से चलाकर भागने का प्रयास किया। इस दौरान एक मोड़ पर पिकअप वाहन पलट गया। वाहन में सवार दो लोग अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकले। वहीं एक आरोपित पुलिस के हत्थे चढ़ा।

पुलिस ने पिकअप वाहन से सात गोवंशी बरामद किए। थाना प्रभारी राजेश यादव ने बताया कि मुखबीर से सूचना मिली की कुछ लोग सुंद्रेल-धामनोद से ठीकरी बरुफाटक होकर राजपुर से पिकअप वाहन में गोवंशी भरकर वध के लिए पलासनेर, महाराष्ट्र की ओर जाने वाले हैं। इस दौरान पुलिस की दो टीमों ने पखालिया राजपुर और नगर के हाथी गेट के पास तैनाती दी। इस दौरान पखालिया क्षेत्र में मोरगुन रोड से एक पिकअप आती दिखी। पुलिस ने चालक को रोकने का इशारा किया। इस दौरान चालक ने वाहन को तेज गति से चलाकर आगे भाग गया। वहीं इसके बाद हाथी गेट के यहां तैनात टीम को सूचना दी। वहां पुलिस ने घेराबंदी की तो पिकअप वाहन चालक ने तेज गति से वाहन चलाकर नाकाबंदी तोड़ दी लेकिन गति तेज होने से वाहन पलट गया। इस दौरान वाहन में सवार तीन में से दो लोग अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गए। वहीं मौके से एक व्यक्ति को पकड़ा गया। उसने अपना नाम 22 वर्षीय राजा पुत्र श्रावण शिंदे निवासी देवझिरी कालोनी सेंधवा होना बताया। पुलिस ने बताया कि पकड़े गए आरोपित राजा ने उसके साथ वाहन में बैठे चालक का नाम अंकु बघेल निवासी मोरगुन और डग्गु निवासी ईरानी कालोनी सेंधवा होना बताया। वहीं अवैध गोवंशी खरीदार पिकअप वाहन में भरने वाले व्यक्ति का नाम रवि पवार निवासी ईरानी कालोनी सेंधवा होना बताया। पुलिस ने आरोपितों के विरुद्ध पशुक्रुरता अधिनियम में मामला दर्ज किया है। फरार आरोपितों की तलाश जारी है।

Posted By: Nai Dunia News Network

Mp
Mp