बड़वानी(नईदुनिया प्रतिनिधि)।
बढ़ती कोरोना संक्रमण दर से जूझ रहे जिले में रविवार का दिन कुछ राहतभरा रहा। इस दौरान संक्रमण के मुकाबले स्वास्थ्य दर में उछाल आया। सुबह आई रिपोर्ट में कुल 897 जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई। इसमें संक्रमण दर 10.31 प्रतिशत रही। जिला मुख्यालय सहित 45 स्थानों पर 87 कोरोना पाजिटिव पाए गए। वहीं रविवार को एकसाथ 89 लोग उपचार पाकर कोरोना मुक्त हुए। अब जिले में सक्रिय मरीजों की संख्या 575 हो गई है।
बता दें कि तीसरी लहर के दौरान एक जनवरी से अब तक संक्रमित पाए गए लोगों की संख्या 731 कोरोना पाजिटिव पाए गए हैं। इसमें से 157 लोग उपचार पाकर स्वस्थ हो चुके हैं। वहीं एक व्यक्ति की मौत हुई है।
रविवार को पानसेमल में 17, बड़वानी, अंजड़ व राजपुर में पांच-पांच, सिलावद में चार, खेतिया व पाटी में तीन-तीन, घोड़ल्यापानी, गुमडिय़ा, सेंधवा, दावलबैड़ी, पांचुपला दक्षिण, दोंदवाड़ा व जाहूर में दो-दो और 32 गांव में एक-एक संक्रमित पाया गया।
575 लोगों का उपचार जारी
सीएमएचओ डा.अनिता सिंगारे ने बताया कि जिले में कोरोना वायरस प्रभावित पाए गए लोगों की संख्या 9187 हो गई है। इसमें से 8436 लोग उपचार पाकर कोरोना वायरस मुक्त हो चुके हैं। वहीं 176 लोगों की मौत हुई है। वर्तमान में 575 लोगों का उपचार चल रहा है।
कोरोना बुलेटिन
सैंपल भेजे : 330192
निगेटिव : 327936
पाजिटिव : 9187
अप्राप्त रिपोर्ट : 1750

स्वस्थ हुए : 8436
सक्रिय मरीज : 575
अब तक मौत : 176
लेदर बाल कासा प्रीमियर लीग शुरू
बड़वानी। शहर के आशाग्राम रोड स्थित मैदान पर रविवार से लेदर बाल क्रिकेट की कासा प्रीमियर लीग की शुरुआत हुई। लीग के सचिव गौरव जैन ने बताया कि पहले दिन कासा रजेंर्स और कासा रायल्स का मैच हुआ। इसमें पहले खेलते हुए कासा रायल्स ने 153 रन बनाए। वहीं इसके जवाब में कासा रेंजर्स 140 रन ही बना सकी। वहीं दूसरा मैच कासा स्पार्टन और कासा वारियर्स के बीच मैच हुआ। कासा स्पार्टन ने पहले खेलते हुए 174 रनों का लक्ष्य खड़ा किया। इसके जवाब में कासा वारियर्स की टीम 99 रनों पर ढेर हो गई। अंडर 25 लेदर बाल क्रिकेट स्पर्धा में चार टीमें चार दिनों तक लीग मैच में भिड़ेगी। श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाली दो टीमों के बीच खिताबी मुकाबला होगा।
Posted By: Nai Dunia News Network