Sant Ravidas Jayanti: बड़वानी (नईदुनिया प्रतिनिधि)। संत शिरोमणि रविदास की जयंती पर राज्यसभा सदस्य डा. सुमेरसिंह सोलंकी ने मप्र के बड़वानी में प्रमुख चौक चौराहों पर दुकान लगाकर बैठे चर्मकारों का तिलक लगाकर सम्मान किया। उनकी चप्पलों की पालिश कर उन्हें शाल-श्रीफल भेंट किए।

सोलंकी ने कहा कि संतश्री ने ऊंच-नीच का भेद मिटाकर मानव सेवा ही ईश्वर सेवा का संदेश दिया था। वे एक सच्चे ईश्वर भक्त व समाज सुधारक थे। आज उनके मार्ग का अनुसरण करते हुए मैंने यह कार्य किया। हमेशा लोगों के जूते-चप्पलों को पालिश करने वाले चर्मकारों के जूते-चप्पलों की पालिश की। चर्मकार भाइयों के पास जाकर धूप से बचाव के लिए उन्हें केनोपी (बड़ा छाता) भेंट की।

संत शिरोमणि रविदासजी की 646वीं जयंती पर जिलेभर में विविध आयोजन हुए। इस अवसर पर चर्मकार सदु भाई ने

कहा कि 50 वर्ष से यह कार्य कर रहे हैं। संतश्री रविदासजी ने अपने कर्म के साथ प्रभु भक्ति कर सन्मार्ग पर चलने का संदेश दिया है।

Posted By: Hemant Kumar Upadhyay

Mp
Mp
 
google News
google News