बड़वानी (नईदुनिया प्रतिनिधि)। पुलिस ने शादी के नाम पर रुपये लेकर भागने वाली गैंग के चार आरोपितों को पकड़कर उनके खिलाफ केस दर्ज किया है। पुलिस के अनुसार आरोपित सोनू उर्फ जानु पंवार निवासी ग्राम मडगांव थाना सेधंवा ग्रामीण, दिनेश मकवाने निवासी ग्राम तिरी थाना नागलवाडी, राजाराम नावडे निवासी कसरावद बसाहट और मीराबाई पति चंदरसिंह मानकर निवासी ग्राम करी थाना बडवानी को पकड़ा गया। आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज कर उनसे पूछताछ की जा रही है।
13 मई को फरियादी अर्जुन मनुभाई डामोर निवासी ग्राम व थाना संतरामपुर जिला माहीसागर गुजरात ने थाने में शिकायत की कि उसने कुक्षी के मास्टर नाम के व्यक्ति के माध्यम से ग्राम करी में मीराबाई के घर में सोनू उर्फ जानू पंवार से शादी की थी। आरोपित दिनेश व राजाराम ने दुल्हन के भाई बताकर अर्जुन से एक लाख 50 हजार रुपये रीति-रिवाज के अनुसार बतौर दहेज के रूप में लिए। शादी करने के बाद आरोपित सोनू उर्फ जानु फरियादी अर्जुन के साथ संतरामपुर गुजरात गई। वहां पर करीब आठ दिन तक रुकी। करीब आठ दिन बाद आरोपित राजाराम ने फऱियादी को फोन कर ग्राम करी बुलाया। वहां से राजपुर ले गए, जहां आरोपित सोनु पानी पीने जाने का बोलकर फरियादी को चकमा देकर फरार हो गई। फऱियादी की रिपोर्ट पर विविध धाराओं में केस दर्ज कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण की विवेचना एवं आरोपितों की धरपकड़ के लिए टीम गठित की गई। मुखबिर की सुचना पर चारों आरोपितों को पकड़ा गया। उन्हें न्यायालय में पेश किया गया। जहां से आरोपित सोनु तथा मीराबाई को जेल भेजा गया। साथ ही आरोपित दिनेश व राजाराम को पुलिस रिमांड पर लेकर पूछताछ की जा रही है। कार्रवाई में विशेष भूमिका शहर कोतवाली थाना प्रभारी शंकरसिहं रघुवंशी, उपनिरीक्षक झिरमल सापल्या, सहायक उप निरीक्षक आशिक खान, विक्रमसिंह किराडे, अमरसिंह जमरे, प्रधान आरक्षक जगजोधसिंह चौहान, योगेश पाटील, सायबर सेल संदेश आदि की रही।
Posted By: Nai Dunia News Network