बड़वानी(नईदुनिया प्रतिनिधि)। आजादी के अमृत महोत्सव के तहत 13 से 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा अभियान में तिरंगा फहराया जाएगा। इसे लेकर शहर से लेकर अंचल तक जनजागरूकता से जुड़े आयोजन हो रहे हैं। कहीं बाइक रैली तो कहीं पर पैदल रैली निकाली जा रही है। कहीं वाहनों पर तो कहीं हाथों में शान से तिरंगा लहराते हुए भारत माता के जयघोष के साथ जय जवान जय किसान का नारा बुलंद किया गया। देश के वीर सपूतों को भी याद किया गया। जिलेभर में विविध आयोजन हो रहे हैं। वहीं कहीं पर नुक्कड़ नाटक व कार्यशालाओं के माध्यम से जनजागरुकता फैलाई जा रही है।
शनिवार को शहर में विविध संगठनों द्वारा रैली निकाली गई।जिला न्यायालय से अभिभाषक संघ ने रैली निकाली। प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश आनंद कुमार तिवारी के आह्वान पर अभिभाषक संघ बड़वानी ने हर घर तिरंगा अभियान को पर्व की तरह मनाने का प्रण लिया। इसमें जनसहयोग से राशि एकत्रित कर हर घर तिरंगा अभियान के प्रति राष्ट्रीय भावना व्यक्त की जा रही है। बड़वानी जिला मुख्यालय के न्यायाधीशों द्वारा आपसी सहयोग से बीस हजार रुपये की राशि एकत्रित कर अधिवक्ता संघ, बडवानी को प्रदान की गई । अधिवक्ता संघ बड़वानी द्वारा भी सदस्य अधिवक्ताओं से सहयोग राशि एकत्रित की गई। सामूहिक प्रयास से करीब 50 हजार रुपये की राशि एकत्रित की गई। अधिवक्ता संघ बड़वानी द्वारा 500 झंडे पोस्ट आफिस से लिए गए। अभियान का प्रारंभ करते हुए जिला न्यायालय बड़वानी से अधिवक्ता, न्यायालय कर्मचारी एवं पैरालीगल वालंटियर द्वारा जिला न्यायालय से सुबह 11 बजे बाइक रैली निकालकर आम जनमानस में जागरूकता लाने का प्रयास किया गया। प्रधान जिला सत्र न्यायाधीश द्वारा हरी झंडी दिखाकर बाइक रैली का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर जिला न्यायालय के विशेष न्यायाधीश जाकिर हुसैन सहित अन्य न्यायाधीश उपस्थित रहे। जिला अधिवक्ता संघ बड़वानी के अध्यक्ष सोहनलाल पाटीदार, सचिव हेमेंद्र कुमरावत सहित वरिष्ठ एवं युवा अभिभाषक के प्रयास सराहनीय रहे ।जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बडवानी द्वारा अभिभाषक के सहयोग से आजादी के अमृत महोत्सव में हर घर तिरंगा अभियान को सफल बनाकर राष्ट्र निर्माण में सहयोग प्रदान करने का संकल्प लिया गया।
ध्वज रैली निकालीः शहीद भीमा नायक शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने भी वाहन रैली निकाली। प्राचार्य डा. एनएल गुप्ता के मार्गदर्शन में महाविद्यालय परिवार ने हर घर तिरंगा अभियान के प्रति जन-जागरूकता के लिए रैली का आयोजन किया। इसका समन्वय स्वामी विवेकानंद करियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ, एनसीसी और राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा किया गया। रैली में महाविद्यालय के शिक्षक और युवा विद्यार्थी सम्मिलित हुए।
प्राचार्य डा गुप्ता ने बताया कि रैली महाविद्यालय परिसर से प्रारंभ होकर कुकरा बसाहट में स्थित महात्मा गांधी जी की समाधि तक पहुंची। यह एक मिश्रित रैली थी, जिसमें वाहन सवार और पैदल सहभागी सम्मिलित थे। रैली में वरिष्ठ प्राध्यापक डा. कांता अलावा, माडल महाविद्यालय के प्राचार्य डा. प्रमोद पंडित, विधि महाविद्यालय के प्राचार्य डा. अरविंद सोनी, डा. दिनेश वर्मा, डास. के एस बघेल, एनएसएस के जिला संगठक डा आर एस मुजाल्दा सहित महाविद्यालय परिवार के शिक्षक और विद्यार्थी शामिल थे। रैली के दौरान डा मधुसूदन चौबे ने ध्वज संहिता 2002 के प्रावधानों के बारे में जानकारी दी।

बाइक रैली निकालीः राजपुर में नगर पंचायत राजपुर के मांगलिक भवन से बाइक तिरंगा रैली निकाली गई। यह जुलवानिआ रोड इमलीपुरा गुजरी चौक, त्रिवेणी चौक श्रीराम चौराहा पलसूद रोड होते हुए वापस मांगलिक् भवन में समाप्त हुई।रैली में भारत माता के जयघोष के साथ ही जय जवान जय किसान का नारा बुलंद किया गया।इस दौरान एसडीएम वीरसिंह चौहान, नगर पंचायत सीएमओ संतोष चौहान, टीआई योगेश बड़ोले, नायब तहसीलदार महेश सोलंकी, नगर अध्यक्ष पप्पू कुशवाह, राहुल ठक्कर ,कालू अग्रवाल, रवि यादव सहित समस्त पार्षद नागरिक शामिल हुए।
Posted By: Nai Dunia News Network