बालसमुद/बड़वानी (नईदुनिया प्रतिनिधि)। निजी कंपनी के एजेंटों ने निवेशकों की जमा राशि के साथ हेरफेर की। मामले में पुलिस ने दो भाइयों कृष्णा साहू एवं उसके भाई गोपाल साहू निवासी ग्राम बकवाड़ी तहसील राजपुर को गिरफ्तार किया है।
पुलिस के अनुसार शिकायतकर्ता योगेश मालवीय निवासी ग्राम सालीकला तहसील राजपुर, वर्षा सिकरवार निवासी ग्राम सालीकला तहसील राजपुर ने शिकायत कर बताया था कि निजी कंपनी के एजेंट कृष्णा और उसके भाई गोपाल साहू ने उनके निजी कंपनी में खाते खोलकर, कम पैसे जमा कर जमा राशि के साथ हेरफेर कर धोखाधड़ी की है। शिकायत प्राप्त होने पर जांच की गई। निजी कंपनी के हेड आफिस इंदौर से खाताधारकों के बैक स्टेटमेंट निकाले गए। इसमें दोनों एजेंट द्वारा खाताधारकों से ली गई राशि से निजी कंपनी में कम राशि जमा करना पाया गया। सपूर्ण जांच में दोनों एजेंट द्वारा शिकायकर्ता के खाते में राशि की हेरफेर करते धोखाधडी करना पाया। दोनों एजेंटों के विरुद्ध थाना नागलवाडी में विविध धाराओं में केस दर्ज किया गया। उन्हें गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से दोनों को केंद्रीय जेल बड़वानी भेज दिया गया। इस कार्रवाई में विशेष भूमिका थाना प्रभारी नागलवाडी विनोद कुमार बघेल, चौकी प्रभारी बालसमुद अनिल दसौधी, सहायक उपनिरीक्षक विनोद पटेल आदि की रही।
एनडीपीएस एक्ट के तहत आरोपित पर केस दर्ज
बड़वानी। जिला पुलिस बड़वानी द्वारा मादक पदार्थों के विरुद्ध विशेष अभियान के तहत कार्रवाई की जा रही है। थाना सेंधवा ग्रामीण टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर आरोपित प्रनय अनिल महार एवं गणेश विश्वास बागर दोनों निवासी संतोषी माता नगर अदानी और कल्याण तालुका ग्रामीण थाना कल्याण (महाराष्ट्र) को अवैध रूप से पांच किलो नमीयुक्त गांजा कीमती 25000 सहित बस स्टैंड जोगवाड़ा रोड सेंधवा से पकड़ा गया। दोनों के खिलाफ धारा 8-20 एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया। कार्रवाई में निरीक्षक विकास कपीस, उपनिरीक्षक बाबूलाल सोनी, प्रधान आरक्षक मुकेश गिरवाल सहित अन्य शामिल थे।
Posted By: Nai Dunia News Network
- Font Size
- Close