Betul Crime News : बैतूल (नवदुनिया प्रतिनिधि)। पुलिस नियंत्रण कक्ष में एसडीओपी सृष्टि भार्गव ने शनिवार को पत्रकार वार्ता में बाइक चोर गिरोह को पकड़ने का पर्दाफाश किया। उन्होंने बताया कि पुलिस ने दो चोर सहित 18 बाइक देवास के कंजरों से जब्त की है। थाना शाहपुर की संयुक्त टीम में शामिल निरीक्षक शिवनारायण मुकाती , सउनि रमेश धुर्वे रक्षित केंद्र बैतूल , आरक्षक दिनेश मोरी थाना बोरदेही , आरक्षक विनय चौरे थाना शाहपुर ने जिला देवास जाकर स्थानीय पुलिस के सहयोग से कंजर जाति के डेरों धानीघाटी , कुमारिया वनवीर , चिडावद , सीखेडी एवं ओड में दबिश देकर दो आरोपितों से 18 बाइक विधिवत जब्त कर थाना लेकर आए हैं। बाइकों के नंबरांे एवं चेचिस नंबर / इंजन नंबर के आधार पर मालिक की पहचान की जा रही है । वर्तमान में एक चोपना थाना क्षेत्र और दो कोतवाली थाना क्षेत्रों की बाइक होने की पहचान होने पर संबंधित वाहन मालिकों को बुलाकर पहचान कराई गई है। शाहपुर थाना प्रभारी शिव नारायण मुकाती ने आरोपितों के नाम बताने से परहेज करते हुए कहा कि दोनों बैतूल के हैं। जिनसे बाइकें जब्त की गई हैं उनके नाम और क्या कार्रवाई की जा रही है तो इसका खुलासा करने की बजाय बताया गया कि जांच चल रही है। कोतवाली थाना प्रभारी अपाला सिंह ने भी आरोपितों के नाम बताने से परहेज करते हुए सिर्फ यह बताया कि एक आदतन चोर है जो पूर्व में भी बाइक चोरी के मामले में पकड़ा जा चुका है।
Posted By: Nai Dunia News Network
- Font Size
- Close