CM Rise School Admission: सीएम राइज स्कूलों में नवीन शिक्षा सत्र के लिए प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है। जिला स्तरीय सीएम राइज स्कूल बैतूल बाजार सहित अन्य तीन स्कूलों के लिए शैक्षणिक सत्र 2023-24 में प्रवेश के लिए आवेदन 15 फरवरी तक जमा होंगे। कक्षा पहली, छठवीं और नौंवी कक्षा में उपलब्ध सीट से अधिक आवेदन आने पर लॉटरी सिस्टम से प्रवेश दिया जाएगा। अभी तक स्कूल भवन और बस की सुविधा इन स्कूलों में शुरू नही हुई है।

प्रवेश नीति जारी

लोक शिक्षण संचालनालय की ओर से प्रवेश नीति जारी की गई है। कक्षा पहली, छटवीं और नौवीं में प्रवेश के लिए आवेदन प्रकिया प्रारंभ होने के बाद पालक भी बच्चों के प्रवेश के लिए स्कूलों में पहुंचने लगे है। जिला स्तरीय सीएम राईज स्कूल बैतूलबाजार में पूर्व से स्कूल में अध्ययनरत बच्चों को भी शामिल किया जाएगा। इसके बाद रिक्त सीटों पर प्रवेश प्रकिया के तहत आवेदनों के आधार पर प्रवेश होगा।

सीटों में इजाफा किया गया

यदि आवेदन अधिक आते है तो ऐसी स्थिति में प्रवेश के लिए लॉटरी सिस्टम अपनाया जाएगा। पिछले सत्र में प्रवेश से कई बच्चें वंचित रह गए थे। इसी लिहाज से कुछ सीटों का इजाफा भी किया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार कक्षा पहली में हिन्दी एवं अंग्रेजी माध्यम में 35-35 बच्चों को प्रवेश दिया जाएगा।

कक्षा 9वीं में 50 सीटें

इस बार पांच-पांच सीटें दोनों माध्यमों में बढ़ाई गई है। इसी तरह कक्षा छटवीं में प्रवेश के लिए 45-45 सीटे हिन्दी-अंग्रेजी माध्यम में रहेगी यहां भी पांच-पांच सीटे बढ़ाई गई है। इसके अलावा कक्षा नौवीं में 50-50 सीटें हिन्दी और अंग्रेजी माध्यमों की रहेंगी।

एडमिशन को लेकर परिजन भी उत्साहित

सीएम राइज स्कूल बैतूलबाजार की प्राचार्य साधना हैंड ने बताया कि कक्षा पहली में सभी विद्यार्थी नव प्रवेशी होंगे। जबकि कक्षा छटवीं एवं नौवीं में यहां पूर्व से अध्ययनरत बच्चों के प्रवेश के बाद रिक्त सीटों पर प्रवेश दिया जाएगा। अंग्रेजी एवं हिन्दी दोनों माध्यमों में प्रवेश प्रक्रिया की जा रही है। सीएम राइज स्कूलों में प्रवेश को लेकर अब पालक भी उत्साहित है। पहले ही दिन से आवेदन लेने अभिभावक पहुंचे।

15 फरवरी तक आवेदन का मौका

सीएम राइज स्कूलों में 15 फरवरी दोपहर दो बजे तक ही आवेदन किया जा सकेगा। प्रवेश के लिए रिक्त सीटों से अधिक आवेदन प्राप्त होने पर 16 फरवरी को लाटरी सिस्टम से प्रवेश प्रक्रिया की जाएगी। प्रवेश नीति में यह उल्लेखित है कि कक्षा में बैठक व्यवस्था से अधिक प्रवेश नहीं देना है। प्रत्येक स्कूल प्राचार्य को अपने सूचना पटल पर कक्षावार रिक्तियों की सूची चस्पा करना अनिवार्य है। स्कूल प्राचार्य को अपने विद्यालय में विद्यार्थियों के बैठने की क्षमता का आकलन करना होगा। बैठने की क्षमता से अधिक स्कूलों में विद्यार्थियों को किसी भी स्थिति में प्रवेश नहीं देंगे। उक्त सभी दिशा निर्देशों के आधार पर ही जिले के सभी सीएम राईज स्कूलों में प्रवेश की प्रक्रिया की जा रही है।

सत्र बीता पर नहीं मिली परिवहन की सेवा

जिले में पहले चरण में मुलताई, आमला, बैतूलबाजार में प्रारंभ किए गए सीएम राइज स्कूलों में बच्चों को घर से लाने और वापस छोड़ने के लिए बस की सुविधा देना था लेकिन पूरा सत्र बीत रहा है अब तक सुविधा प्रारंभ नही की जा सकी। शिक्षा विभाग के द्वारा दो बार टेंडर बुलाए गए थे लेकिन किसी ने भी इसमें भाग नहीं लिया। इसके बाद विभागीय स्तर पर निविदा की शर्ताें में संशोधन करने की तैयारी की जा रही है।

जिले में 13 सीएम राइज स्कूल बनाए जाएंगे

एमएलबी स्कूल, कृषि विद्यालय बैतूलबाजार, कन्या स्कूल घोड़ाडोंगरी, बालक विद्यालय शाहपुर एवं भीमपुर के कुनखेड़ी, आठनेर, चिचोली, भीमपुर, मुलताई, प्रभात पट्टन, आमला और भैंसदेही के उत्कृष्ट विद्यालयों का चयन किया गया है। पहले चरण में प्रारंभ किए गए समेकित स्कूल बैतूलबाजार, उत्कृष्ट स्कूल आमला और उत्कृष्ट स्कूल मुलताई में पढ़ाई प्रारंभ की गई है। सभी स्कूलों में कवर्ड कैंपस, स्मार्ट रूम, स्मार्ट क्लास, आइटीसी लैब (कम्प्यूटर लैब), म्यूजिक रूम, आर्ट एंड क्राफ्ट रूम, बैंकिंग काउंटर, कैफेटेरिया, क्रिएटिव थिंकिंग एरिया, जिम और एनसीसी की सुविधा मुहैया कराई जा रही है। बैतूलबाजार में नया भवन बनाने के लिए टेंडर बुलाया गया था। इसकी स्वीकृति के लिए शासन को भेजा गया है लेकिन अब तक मंजूरी नहीं मिल पाई है।

Posted By: Nai Dunia News Network

Mp
Mp
  • Font Size
  • Close