Betul Crime News : बैतूल (नवदुनिया प्रतिनिधि)। नगर के भग्गूढाना क्षेत्र में आबकारी रोड पर स्थित माध्यमिक शाला परिसर में चार आंगनबाड़ी संचालित की जा रही हैं। यहां पर बीती रात अज्ञात लोगों ने वार्ड क्रमांक तीन की आंगनबाड़ी में आग लगा दी। इससे पूरक पोषण आहार, बच्चों के खिलौने, रिकार्ड संधारण के रजिस्टर सहित अन्य सामान जलकर खाक हो गया। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सुबह केंद्र पहुंची और आग बुझाकर वरिष्ठ अधिकारियों को इसकी जानकारी दी। मौके पर लोहिया वार्ड की पार्षद सोमती धुर्वे भी पहुंची और मौका मुआयना कर शिकायत करने के लिए कहा। आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने बताया कि पूर्व में भी यहां कई बार घटनाएं हो चुकी है। आंगनबाड़ी केंद्रों की खिड़की दरवाजे में भी असामाजिक तत्वों ने तोड़फोड़ कर चोरी कर लिए। कार्यकर्ताओं ने इस घटना की शिकायत गंज थाने में की है। लोहिया एवं विनोबा वार्ड की चार आंगनबाड़ी एक ही परिसर में संचालित हो रही हैं। इन केंद्रों को असामाजिक तत्वों ने अय्याशी का अड्डा बना लिया है। शिकायत करने के बावजूद अब तक इस ओर ना किसी जिम्मेदार अधिकारी का ध्यान गया है और ना ही पुलिस ने रात्रि गश्त बढ़ाई है।
आंगनबाड़ी कार्यकर्ता गीता उबनारे, धनवंती साहू, किरण बैस, आशा कापसे, सुमन दवनडे, बबीता साहू हीरा वाघमारे ने बताया कि जब से माध्यमिक शाला प्राथमिक शाला विनोबा नगर ग्राउंड में बाउंड्रीवाल का निर्माण हुआ है, तब से असामाजिक तत्वों ने आंगनबाड़ी को अपना अड्डा बना लिया है। कई बार शिकायत के बावजूद कार्यवाही नहीं होने के चलते वे बेहद परेशान हैं। उन्होंने पुलिस से मांग की है कि इस क्षेत्र में रात्रि गश्त बढ़ाकर असामाजिक तत्वों पर कार्रवाई की जाए एवं ऐसी घटनाओं पर अंकुश लगाया जाए।
Posted By: Nai Dunia News Network
- Font Size
- Close