बैतूल, नवदुनिया प्रतिनिधि। नगर के सिविल लाइन गंज क्षेत्र में स्थित पंजाब नेशनल बैंक की शाखा में चोरी का प्रयास किया गया। मंगलवार रात अज्ञात चोर बैंक की शाखा भवन में वेंटीलेटर में लगे एक्जास्ट फैन को तोड़कर भीतर घुस गया। चोर ने बैंक में कैश की तलाश भी की, लेकिन उनके हाथ कुछ नही लग पाया। चोर पुराना लोहे का लेटर बाक्स भर ले जा पाया है। बुधवार सुबह जब बैंक स्‍टाफ कार्यालय पहुंचा, तब घटना का पता चला। इसके बाद प्रबंधन द्वारा पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची और सीसीटीवी कैमरों की रिकार्डिंग देखने के साथ ही जांच में जुट गई है।

गंज थाना प्रभारी एबी मर्सकोले ने बताया कि बैंक की शाखा में चोरी की सूचना मिलने पर निरीक्षण किया गया। सीसीटीवी में एक मंकी कैप पहने हुए चोर नजर आया है। बैंक से एक पुराना लोहे का बक्सा जो लेटर रखने के काम में आता था, वह चोरी किया गया है। बैंक के प्रबंधक दीपक अग्रवाल ने बताया कि बैंक की बिल्‍डिंग के वेंटीलेटर में लगे एक्जास्ट फैन को तोड़कर चोर ने भीतर प्रवेश किया था। सीसीटीवी में देखने पर पाया कि चोर बैंक के भीतर करीब 15 से 20 मिनट रहा होगा। पुलिस द्वारा सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोर का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है।

स्टेट बैंक की शाखा में भी हुआ था चोरी का प्रयास

जिले के बैतूलबाजार थाना क्षेत्र के कोलगांव में स्थित स्टेट बैंक की शाखा के भवन में 29 जनवरी को चोरों ने छेनी और हथौड़ी से दीवार को तोड़कर भीतर प्रवेश कर चोरी का प्रयास किया। चोरों ने पीछे के दरवाजे से शाखा के एक कक्ष के अंदर तक पहुंचने में कामयाबी तो हासिल कर ली थी लेकिन इसके आगे नहीं जा सके थे। बैतूलबाजार पुलिस ने डाग स्क्वाड की मदद से पता लगाने का प्रयास किया, लेकिन कोई खास सफलता नहीं मिली। जिस हिस्से की दीवार को तोड़कर भीतर प्रवेश करने के लिए सुराख बनाया गया है, वहां से फिंगर प्रिंट लेकर भी तलाश की जा रही है।

Posted By: Ravindra Soni

Mp
Mp
  • Font Size
  • Close