बैतूल (नवदुनिया न्यूज)। जिलेे के मुलताई कस्‍बे में संदिग्ध अवस्था में अस्पताल परिसर में घूम रहे दो युवकों ने अस्पताल की महिला कर्मचारी की नातिन को चाकलेट देकर मुंह दबाकर ले जाने का प्रयास किया। हालांकि महिला कर्मचारी की सतर्कता की वजह से वे अपने मंसूबे में नाकाम रहे और दोनों को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया गया। फिलहाल पुलिस युवकों से पूछताछ कर रही है। महिला कर्मचारी ने दोनों युवकों पर कड़ी कार्रवाई की मांग पुलिस से की है।

अस्पताल में कपड़े आदि साफ करने का कार्य करने वाली चंपा पवार ने बताया कि वह प्रतिदिन की तरह अस्पताल में आई थी, जहां वह साथ में अपनी 2 वर्षीया नातिन को भी साथ लाई थी। इसी दौरान अस्पताल परिसर मे संदिग्ध रूप से घूम रहे दो युवकों ने उसकी नातिन को चाकलेट दी। इसके बाद दोनों युवकों ने पोषण पुर्नवास केंद्र के पास तक पीछा करके उसकी नातिन को फिर चाकलेट देकर मुंह दबाकर ले जाने का प्रयास किया। इस पर उसने हल्ला मचाया तो अन्य कर्मचारी मौके पर पहुंच गए तथा युवकों को पकड़कर तत्काल पुलिस के हवाले किया गया।

बिरूल बाजार के हैं दोनों युवक

बताया जा रहा है कि दोनों युवक बिरूल बाजार के हैं तथा नशे के आदी हैं। दोनों ही युवक अस्पताल परिसर में बने मंदिर में प्रसादी लेने के बहाने से पहुंचे थे जहां पहले युवकों ने बच्ची को उसकी नानी के सामने चाकलेट दी तथा इसके बाद पीछा किया। जब चंपा पवार पोषण पुर्नवास केंद्र की ओर काम से पहुंची तो वे भी पहुंच गए तथा चंपा का ध्यान बंटते ही मौके का फायदा उठाकर बच्ची को ले जाने का प्रयास किया।

इधर पुलिस दोनों युवकों से पूछताछ कर रही है। उप निरीक्षक नीरज खरे ने बताया कि फरियादी के लिखित आवेदन के अनुसार मामला अपहरण का नही है। उन्होंने बताया कि जिस तरह आवेदन दिया गया है, उसके अनुसार दोनों युवकों पर पुलिस द्वारा प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की जा रही है ।

Posted By: Nai Dunia News Network

Mp
Mp
 
google News
google News