बैतूल, नवदुनिया प्रतिनिधि। जिले में पुलिस ने 12 थाना क्षेत्रों में अपराधियों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया। इसी सिलसिले में पुलिस ने 47 बदमाशों के कब्जे से कट्टे, कारतूस, छुरा, तलवार, चाकू, बका सहित 51 हथियार जब्त करने में सफलता प्राप्त की है। पुलिस कंट्रोल रूम में सोमवार को आयोजित पत्रकारवार्ता में पुलिस अधीक्षक सिमाला प्रसाद ने इसका खुलासा किया।
पुलिस अधीक्षक सिमाला प्रसाद ने बताया कि अवैध शस्त्र रखने वाले गुंडा, बदमाशों व आदतन अपराधी की गतिविधियों पर निगाह रखने एवं अवैध हथियार पकडऩे के लिए दिसम्बर और जनवरी माह में जिले के 12 थानों के अंतर्गत विशेष अभियान चलाया गया था। इस अभियान में सभी थाना प्रभारी द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्र में सर्चिंग कर 47 आरोपितों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 51 हथियार जब्त किए हैं। कोतवाली में छह, गंज थाना में तीन, बैतूल बाजार में एक, मुलताई में सात, आमला में पांच, बोरदेही में पांच, सारनी में चार, रानीपुर में दो, चोपना में दो, शाहपुर में छह, चिचोली में तीन, भैंसदेही में दो और मोहदा थाने में एक प्रकरण दर्ज किया गया है।
Posted By: Ravindra Soni
- Font Size
- Close