Betul Crime News : मुलताई (नवदुनिया न्यूज)। नगर के समीपस्थ ग्राम हरदौली में दोपहर 12 बजे खेत से घर की ओर जा रहे वृद्ध को बाइक चालक ने टक्कर मार दी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। दुर्घटना में बुजुर्ग के दोनों पैरों की हड्डियां टूट गई तथा रक्तस्त्राव हुआ जिसे तत्काल संजीवनी 108 से मुलताई के सरकारी अस्पताल लाया गया जहां उपचार के दौरान वृद्ध की मौत हो गई। मृतक के पुत्र प्रकाश सेंदूरसे ने बताया कि सुबह उसके पिता छोटेलाल सेंदूरसे खेत गए थे जहां से वह दोपहर लगभग 12 बजे वापस घर जा रहे थे इसी दौरान अज्ञात वाहन चालक ने उन्हे टक्कर मार दी जिससे वह गंभीर घायल हो गए। प्रकाश ने बताया कि टक्कर मारने के बाद चालक बाइक छोड़कर फरार हो गया। उन्होने बताया कि मुलताई के सरकारी अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद वे नागपूुर अस्पताल ले जा रहे थे इसी दौरान उनके पिता की मौत हो गई। पुलिस द्वारा मर्ग कायम कर जांच की जा रही है।
फोरलेन पर बाइक स्लीप होने से युवक गंभीर घायल
इधर फोरलेन पर बैतूल की ओर महारूख के पास बाइक अनियंत्रित होने से गौतम पिता कैलाश पंवार 18 वर्ष निवासी शास्त्री वार्ड मुलताई गंभीर रूप से घायल हो गया। युवक को सिर एवं कान पर गहरी चोट आने से प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया। बाइक पर गौतम के साथ सवार उसके मित्र विनित भंडारी ने बताया कि कार से साईड लेते समय अचानक बाइक अनियंत्रित हो गई जिससे गौतम और वह बाइक सहित गिर गया लेकिन उसे आंशिक चोट आई।
Posted By: Nai Dunia News Network
- Font Size
- Close