Betul Crime News : बैतूल (नवदुनिया प्रतिनिधि)। नगर के गंज क्षेत्र में सर्राफा व्यापारी से ठगी करने का मामला सामने आया है। ठग ने बुधवार को दुकान के संचालक को मोबाइल पर आनलाइन भुगतान करने का स्क्रीन शाट दिखाया और उसके बाद 1 लाख 78 हजार रुपये के जेवर लेकर फरार हो गया। पुलिस शिकायत पर मामले की जांच कर रही है। ठग ने पहले तीन तीन अन्य दुकानों में जाकर आभूषण देखे और वहां पर कामयाब न होने पर चौथी दुकान के दुकानदार को अपना शिकार बनाया।
नगर के गंज क्षेत्र में स्थित लक्ष्मी ज्वेलर्स के संचालक गजेंद्र सोनी ने बताया कि नौ नवंबर को रेलवे स्टेशन बैतूल के पास का रहवासी एवं अपना नाम राजेश जैन बताने वाला व्यक्ति दुकान पर आया। उसने तीन सोने की अंगूठी पसंद कीं और आनलाइन पेमेंट का स्क्रीन शाट दुकान संचालक के मोबाइल पर भेजा। कुछ देर तक इंतजार करने के बाद वह संचालक को भरोसे में लेकर आभूषण लेकर फरार हो गया। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ठग ने पहले राज ज्वेलर्स पर आभूषण पसंद करने के बाद आनलाइन पेमेंट करना दिखाया। खाते में राशि न पहुंचने के कारण उसे आभूषण नहीं दिए। इसके बाद वह पसंद के आभूषण अलग रखवाकर कुछ देर मं आने का कहकर वहां से चला गया। यहां से वह अग्रवाल ज्वेलर्स पहुंचा, लेकिन कामयाबी नहीं मिली तो आशीर्वाद ज्वेलर्स पहुंचा। मनमाफिक आभूषण न मिलने पर लक्ष्मी ज्वेलर्स पहुंचा और एक लाख 78 हजार रुपये कीमत की तीन अंगूठियां पसंद कीं। ठग ने बड़ी ही चालाकी से राशि के आनलाइन भुगतान होने का स्क्रीन शाट लक्ष्मी ज्वेलर्स के संचालक गजेन्द्र सोनी को इंटरनेट मीडिया पर शेयर किया। पेमेंट नहीं पहुंचने पर बैंक ट्रांजेक्शन में कभी-कभी देरी होने जैसी बातें करते हुए संचालक को भरोसे में ले लिया और 15 मिनट तक इंतजार करने के बाद आभूषण लेकर फरार हो गया। जब बैंक खाते में राशि नहीं पहुंची तो दुकान के संचालक ने पुलिस से शिकायत की। पुलिस सीसीटीवी कैमरों की मदद से आरोपित का पता लगाने में जुट गई है। गंज थाना प्रभारी अनुराग प्रकाश ने बताया कि पुलिस बारीकी से जांच कर रही है।
Posted By: Nai Dunia News Network
- Font Size
- Close