Betul News : शाहपुर (नवदुनिया न्यूज)। ग्राम पंचायत ढोढरा महू के हाट बाजार में तैयार दुकानों में विगत तीन सालों से अवैध कब्जा का मामला सामने आया था । स्थिति इतनी गंभीर है कि ग्राम पंचायत द्वारा नीलामी की गई दुकानों की राशि जमा नही की गई और बिना राशि जमा किये दुकानों पर अवैध कब्जा कर दुकानें संचालित की जा रहीं थी । 'नवदुनिया'ने जब दुकानों में अवैध कब्जे का मामला सामने लाया तो जनपद पंचायत सीईओ फिरदौस शाह ने रोजगार सहायक को पंचायत की दुकानों पर ताला लगाकर सील करने के निर्देश दिए। ग्राम पंचायत ने शनिवार को अवैध कब्जा धारियों की हाट बाजार की शासकीय दुकानों पर ताला लगा दिया है । ग्राम पंचायत ढोढरामहू की हाट बाजार की नीलामी के दुकानों का उपयोग लंबे समय से वहां पास में ही स्थित कुछ दुकानदार बिना जनपद की अनुमति के नीलामी की राशि जमा किये बगैर अपने गोदाम व दुकान का सामना रखने के लिए उपयोग कर रहे थे । जिससे एक तरफ जहां आम जरूरतमंद लोगों को इस परिसर के दुकानों का सरकारी योजनाओं के तहत लाभ नहीं मिल पा रहा था । वहीं अन्य लोगों का आरोप है कि इन अवैध कब्जाधारी दुकानदारों को राजनीतिक संरक्षण होने के चलते ग्राम पंचायत अनजान बनी बैठी थी । लोगों का कहना है कि कोई आम व्यक्ति यदि शासकीय संपत्ति पर ऐसा अवैध कब्जा करता तो उसके खिलाफ तुरंत पुलिस में एफआईआर दर्ज कराई जाती लेकिन इस मामले में ऐसा नहीं किया गया है। अब देखना यह है कि जनपद पंचायत की सीईओ आगे किस तरह की कार्यवाही अवैध कब्जा धारियों पर करती है ।
Posted By: Nai Dunia News Network
- Font Size
- Close