Betul News:बैतूल। जिले में तीन दिन से मौसम का मिजाज बिगड़ा हुआ है। शनिवार को दोपहर 3.45 बजे भीमपुर विकासखंड के ग्राम दामजीपुरा , झाकस , भारगढ़, बिरपुरा और आसपास के गांवों में तेज वर्षा के साथ करीब 20 मिनट तक चने से बड़े आकार के ओले गिरे। ओले इतनी अधिक मात्रा में गिरे कि कुछ ही देर में सड़क पर ओलों से सफेद रंग की परत जम गई थी। दामजीपुरा में शनिवार को साप्ताहिक बाजार लगा हुआ था। ओले गिरने से कई दुकानों के तिरपाल फट गए और सामान क्षतिग्रस्त हो गया। ओले बरसने से फसलों को खासा नुकसान हुआ है। दामजीपुरा से युनुस खान ने बताया कि दोपहर बाद अचानक मौसम बदल गया और तेज गरज चमक के साथ वर्षा और ओले गिरने लगे। बाजार में मौजूद लोग ओले की वर्षा से बचने के लिए दुकानों और मकानों के भीतर शरण लेने के लिए मजबूर हो गए। क्षेत्र में चने की फसल पक कर खेतों में खड़ी है। ओले गिरने से चने का दाना खेतों में बिखर गया है। किसान देवेंद्र हरोड़े, श्यामलाल, भैयालाल इवने ने बताया कि आसमान से बरसी आफत ने खेतों में फसलों को बर्बाद कर दिया है।

शाहपुर क्षेत्र में भी वर्षा के साथ ओले गिरे

जिले की शाहपुर तहसील क्षेत्र में आने वाले ग्राम तारा और आसपास के गांवों में शनिवार दोपहर बाद तेज वर्षा और ओले गिरने से फसलों को बेहद नुकसान हुआ है। आमला विकासखंड के गांवों में भी वर्षा से फसल खेतों में आड़ी हो गई है।

24 घंटे में दो इंच वर्षा

पिछले 24 घंटे में जिले के शाहपुर विकासखंड में दो इंच बारिश दर्ज की गई है। इसके अलावा बैतूल में 10.2 मिमी, घोड़ाडोंगरी में 20 मिमी, चिचोली में 26.4 मिमी, मुलताई में 15.4 मिमी, प्रभात पट्टन में 3.4 मिमी, आमला में 21 मिमी, भैंसदेही में 28.4, आठनेर में 8.3 मिमी और भीमपुर में 7 मिमी बारिश दर्ज की गई है।

Posted By: Lalit Katariya

Mp
Mp
  • Font Size
  • Close