Betul Road Accident : बैतूल। बैतूल – परासिया स्टेट हाइवे 43 पर सारणी के गुणवंत बाबा मंदिर के पास रविवार देर शाम भोपाल से सारणी की ओर जा रही बस सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गई। इससे बस चालक, कंडक्टर सहित 10 लोग घायल हो गए। तीन को गंभीर चोट आने पर घोड़ाडोंगरी अस्पताल से जिला अस्पताल रेफर किया है। अन्य को मामूली चोट आने से पावर जनरेटिंग कंपनी सारणी के अस्पताल में उपचार के लिए ले जाया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बस क्रमांक एमपी 04पीए 0785 भोपाल से सारणी का रही थी तभी स्टेट हाइवे पर कोयले से भरे ट्रक क्रमांक एमएच 31 एफसी 2505 के पिछले हिस्से से टकरा गई। ट्रक वेकोलि से कोयला लेकर सारणी के सतपुड़ा ताप विद्युत गृह के कोल हैंडलिंग प्लांट जा रहा था। ट्रक का पहिया पंचर हो जाने के कारण चालक ने उसे खड़ा कर दिया था। उसी ट्रक से बस की टक्कर हो गई। बस चालक, कंडक्टर और सामने बैठे एक यात्री को गंभीर चोट आने पर घोड़ाडोंगरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र उपचार के लिए भेजा गया। जिन यात्रियों को मामूली चोट आई थी उनका मध्य प्रदेश पावर जेनरेटिंग कंपनी के चिकित्सालय में उपचार किया गया।
Posted By: Lalit Katariya