सारनी (नवदुनिया न्यूज)। भारतीय मजदूर संघ कार्यालय में शनिवार की शाम ठेका श्रमिकों की बैठक संपन्ना हुई। बैठक में प्रमुख रूप से बीएमएस के विभाग प्रमुख राजेश मंसूरिया एवं जिला मंत्री विनय डोंगरे उपस्थित रहे। बैठक में सर्वप्रथम भगवान विश्वकर्मा के छायाचित्र पर पूजन अर्चन कर बैठक प्रारंभ किया। बैठक में लोकनाथ कंपनी में कार्यरत मजदूरों ने बताया कि 30 दिन काम कराकर 26 दिन का पेमेंट किया जाता है। चार दिन जो ओटी का पैसा बनता है उसे भी अतिरिक्त पेमेंट के नाम पर दिया जाता है जबकि ओटी नही दी जा रही है। यहां चार साल से कार्यरत किसी भी श्रमिक का इंक्रीमेंट ना होना जैसे गंभीर मामलों के बारे में संघ के पदाधिकारियों को अवगत कराया। श्रमिकों ने बताया कि उक्त विषय को लेकर ऊर्जा मंत्री ,ऊर्जा सचिव, एमडी , एवं जिला श्रम अधिकारी के पास भी कई बार आवेदन निवेदन किया गया है परंतु निराकरण नहीं निकला। विभाग प्रमुख एवं जिला मंत्री ने निर्णय लिया कि उक्त कंपनी के खिलाफ जल्द ही प्लांट प्रबंधन एवं जिला प्रशासन के साथ संयुक्त बैठक कर श्रमिकों के हित में निर्णय लिया जाएगा। इस अवसर पर बीएमएस के जिला सह मंत्री शैलेंद्र सिंह, सतपुड़ा प्लांट में सांसद प्रतिनिधि अखिलेश तिवारी,भारतीय मजदूर संघ के नेता सुनील भारद्वाज , जिला सह मंत्री राकेश नामदेव,ठेका श्रमिक संघ के अध्यक्ष राजेंद्र सागर सहित सतपुड़ा प्लांट के कई श्रमिक उपस्थित रहे। गौरतलब है कि क्षेत्र में रोजगार को लेकर कवायदों का दौर चलते नजर आ रहा है। ऐसे मे प्लांट मे कार्यरत ठेका कंपनी द्वारा कार्यरत कर्मचारियों के शोषण को लेकर बार बार शिकायतें की गई हैं। कोई कार्रवाई न होने पर भारतीय मंजदूर संघ के विभाग प्रमुख और जिला मंत्री ने कर्मचारियों के हित में संज्ञान लिया है।
Posted By:
- Font Size
- Close