Multai News: नगर के निजी अस्पताल में ब्लड कैंसर से जूझ रहे 80 वर्षीय वृद्ध ने अपनी अंतिम इच्छा के तौर पर अपनी आंखों के सामने पुत्र से निकाह करने को कहा। पुत्र ने उनकी यह इच्छा पूरी भी कर दी। नगर के निजी अस्पताल में मोईत उल्ला खान उम्र 80 वर्ष निवासी प्रभात पट्टन ब्लड कैंसर से पीड़ित होने के कारण उपचार के लिए भर्ती हैं। फिलहाल वे ऑक्सीजन सपोर्ट पर चल रहे हैं।

मौलवी की उपस्थिति में हुआ निकाह

उन्होंने अपने पुत्र अय्यूब खान से अपनी अंतिम इच्छा जाहिर की गई कि उनके सामने ही वह निकाह करे। पुत्र ने भी अपने पिता की अंतिम इच्छा पूरी करने के लिए सोमवार अस्पताल में ही निकाह किया। इस दौरान मौलवी की उपस्थिति में निकाह हुआ जिसमें परिजन सहित अस्पताल का स्टाफ शामिल हुआ। इस दौरान मोईत उल्ला निकाह देखते रहे तथा अपनी अंतिम इच्छा पूरी होने पर खुश होते रहे।

वृद्धि की स्थिति गंभीर

अस्पताल कर्मियों ने बताया कि ब्लड कैंसर होने से फिलहाल वृद्ध की स्थिति गंभीर हैं। जिससे उन्हें ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया है। ऐसी स्थिति में वे चल फिर भी नही सकते इसलिए उनके पुत्र ने अस्पताल में ही निकाह की तमाम रस्में पूर्ण कीं। परिजनों तथा अस्पताल स्टाफ ने शामिल होकर दुल्हा दुल्हन को आशीर्वाद दिया।

स्थिति देखते हुए अनुमति दी

इस संबंध में अस्पताल के डॉ.अंकुश भार्गव ने बताया कि मरीज पहले नागपुर में भर्ती थे, लेकिन वहां खर्च अधिक आने से परिजनों द्वारा मुलताई के निजी अस्पताल में लाकर भर्ती किया गया है। मरीज की स्थिति को देखते हुए उन्हें अस्पताल में निकाह करने की अनुमति दी गई।

Posted By: Nai Dunia News Network

Mp
Mp
 
google News
google News