मुलताई (नवदुनिया न्यूज)। नगर मे ंएक मानसिक विक्षिप्त युवक ने बस स्टैंड पर खड़ी बस का कांच पत्थर से फोड़ दिया जिससे वहां मौजूद लोगों में भयवश अफरा तफरी मच गई। इसके पूर्व एक मानसिक विक्षिप्त द्वारा रेलवे स्टेशन चौक पर एक छात्रा को लाठी से गंभीर रूप से घायल कर दिया गया था। प्रत्यक्ष दर्शियों के अनुसार बस स्टैंड पर मानसिक विक्षिप्त युवक ने अचानक एक पत्थर उठाकर बस के कांच पर मारा लेकिन कांच नही फूटने से दोबारा उसने बड़ा पत्थर उठाकर कांच पर मारा तो कांच फूट गया। इस दौरान मानिसिक विक्षिप्त आक्रोशित नजर आ रहा था जिससे वहां मौजूद लोग इधर उधर भागने लगे। इसके बाद वह बस स्टैंड से चला गया जिससे लोगों ने राहत की सांस ली। बताया जा रहा है कि उक्त मानसिक विक्षिप्त कभी लाठी लेकर चलता है कभी पत्थर उठाकर फेंकता है जिससे कभी भी कोई गंभीर हादसा हो सकता है। कभी वह अपने कपड़े उतार कर भी फेंक देता है जिससे लोगों को शर्मिदा होना पड़ता है। मानसिक विक्षिप्त युवक की हरकतों से सार्वजनिक स्थानों पर लोगों में भय व्याप्त रहता है तथा जब वह कहीं से भी गुजरता है तो लोग सतर्क हो जाते हैं। शुक्रवार दोपहर मानसिक विक्षिप्त द्वारा अचानक अक्रामक होकर बस स्टैंड पर खड़ी बस का कांच फोड़ने से लोगों में भय व्याप्त है। गौरतलब है कि एक अन्य मानसिक विक्षिप्त द्वारा पूर्व में रेलवे स्टेशन चौक पर कोचिंग जा रहा छात्रा के सिर पर लाठी से वार किया था जिससे छात्रा लगभग छः माह तक जिन्दगी और मौत के बीच झूलती रही तथा आपरेशन के बावजूद वह अपाहिज हो गई।
Posted By: Nai Dunia News Network