मुलताई (नवदुनिया न्यूज)। एक तरफ क्षेत्र में आगजनी की घटना थमने का नाम नहीं ले रही है, वहीं फायर फाइटर आग बुझाने में अहम भुमिका निभा रहे है। शुक्रवार की रात ग्राम चौथिया में आग लग गई। जिसके बाद मुलताई से फायर ब्रिगेड निकली किंतु जिस स्थान पर आग लगी थी वहां तक रास्ता नहीं होने के कारण फायर ब्रिगेड नहीं पहुच पाई। इसके पश्चात कर्मचारियों ने सुझ बुझ का परिचय देते हुए पेड़ की टहनियां तोड़ी और आग बुझाने लगे। ग्रामीणों ने भी उनका साथ दिया और लगभग एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। फायर फाइटरों की इस सुझबुझ की नगर में भूरी-भूरी प्रसंशा की जा रही है। जानकारी के अनुसार चौथीया में मुकेश पाठेकर के खेत में शुक्रवार रात 10 बजे आग लग गई थी। आग लगने की सूचना मिलते ही मुलताई से दमकल की टीम मौके पर पहुंची, लेकिन जहां आग लगी थी वहां दमकल के जाने का रास्ता नहीं था। दमकल का पाइप भी इतना बड़ा नहीं था कि वहां तक जाकर आग बुझाई जा सके। फिर क्या था दमकल के कर्मचारियों ने देखा कि आग फैल रही है और मवेशियों के कोठे और फसलों तक पहुंच रही है। दमकल के कर्मचारी सुमित पूरी, मनोज सिंह, दीपक अहिरवार ने अपनी जान की परवाह नहीं की और पास ही पेड़ की टहनिया तोड़कर आग बुझाने में जुट गए। लगभग एक घंटे की मशक्कत के बाद दमकल कर्मचारियों ने आग पर काबू पा लिया। इसकेसाथ ही लाखों रुपये का नुकसान होने से भी बचा लिया।
Posted By: Nai Dunia News Network
- Font Size
- Close