भिंड(नईदुनिया प्रतिनिधि)। सुरपुरा थाना पुलिस ने 12 लाख 78 हजार रुपये की लूट में फरार आरोपित को दबोच लिया है। आरोपित ने दिसंबर 2021 में सरसों व्यापारी से लूट की वारदात को साथियों के साथ मिलकर अंजाम दिया था। वारदात के बाद से ही आरोपित फरार था। एसपी शैलेंद्र सिंह चौहान की ओर से आरोपित पर पांच हजार रुपये का इनाम किया गया था। एसओ सुरपुरा अमित सिकरवार ने बताया कि आरोपित के पास से 315 बोर का कट्टा और दो कारतूस जब्त किया गया है। आरोपित पंचायत चुनाव में हिंसा फैलाने के लिए घूम रहा था। पुलिस आरोपित से पूछताछ कर रही है कि उसके पास कट्टा और कारतूस कहां से आए हैं।
एसओ अमित सिकरवार ने बताया कि सात दिसंबर 2021 को सरसों मोहम्मद मुनाजीर पुत्र मोहम्मद मुल्कुद्दीन निवासी मोहल्ला किला अफजलगण तहसील धामपुर जिला बिजनौर को ग्राम चिलोंगा से फोन किया गया था। फोन करने वाले ने अपना नाम सुरेश बताया था। फोन पर व्यापारी से कहा गया कि सरसों बेचना है। व्यापारी सरसों खरीदने के लिए अपने वाहनों और साथियों के साथ आ गए। चिलोंगा पहुंचे तो चार आरोपित सरसों बेचने के बहाने से व्यापारी को माता मंदिर ले गए। वहां कट्टा और दोनाली बंदूक अड़ाकर व्यापारी से 12 लाख 78 हजार रुपये लूट लिए गए थे। व्यापारी ने किसी तरह से आरोपितों से बचकर थाने में शिकायत की थी। सुरपुरा थाने की पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपित रोहित तोमर, छोटू पुरोहित, गोल्डी उर्फ तरुण जाटव को दबोच लिया था। इनके पास से लूटी गई रकम से नौ लाख 83 हजार रुपये, 12 बोर दोनाली बंदूक, 12 बोर के पांच कारतूस, दो 315 बोर का कट्टा और 21 कारतूस जब्त किए थे। इस दौरान आरोपित भरत पुत्र अरविंद सिंह भदौरिया निवासी बाहराय का पुरा थाना फूफ फरार हो गया था। भरत की गिरफ्तारी पर एसपी की ओर से पांच हजार रुपये का इनाम किया गया था। एसओ सिकरवार का कहना है कि मुखबिर की सूचना पर आरोपत भरत को पकड़ा गया है। आरोपित के पास से 315 बोर का कट्टा और दो कारतूस बरामद किए गए हैं।
Posted By: Nai Dunia News Network
- Font Size
- Close