Bhind Accident News: भिंड.नईदुनिया प्रतिनिधि। जिले में बुधवार-गुरुवार रात अलग-अलग सड़क हादसों में अज्ञात वाहन की टक्कर से दो युवकों की मौत हो गई। जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार 20 वर्षीय गगन तोमर पुत्र राकेश सिंह तोमर निवासी सिलावली आदर्शपुरा पोरसा बुधवार को अपने चाचा 24 वर्षीय रामू तोमर पुत्र विपिन तोमर और दोस्त किशन तोमर पुत्र बसंतसिंह तोमर के साथ बाइक से फूफ के रानीपुरा में आयोजित शादी समारोह में आए थे। बताया जाता है, कि युवकों ने अटेर अौर फूफ क्षेत्र में दो-तीन शादी समारोह में भाग लिया। सबसे बाद में रानीपुरा में आयेाजित शादी में शामिल होने के बाद रात करीब एक बजे बाइक से वापस गांव लौट रहे थे। भिंड-पोरसा नेशनल हाइवे 552 स्थित अटेर थाना क्षेत्र के नरीपुरा गांव के पास अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी। जिससे तीनाें बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए। रात में परा टोल नाके की गाड़ी वहां से निकली तो घायलों को देखकर उन्हें तत्काल जिला अस्पताल लेकर आई। यहां डाक्टर ने जांच के बाद रामू तोमर और गगन तोमर को मृत घोषित कर दिया। जबकि बसंतसिंह तोमर को इलाज के बाद ग्वालियर रेफर कर दिया।

शादी से लौट रहे बाइक सवार अज्ञात वाहन की टक्कर से घायल

रौन थाना अंतर्गत गौरई-मेंहदा गांव के बीच अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। जिससे दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जानकारी के अनुसार 17 वर्षीय राहुल परिहार पुत्र जयसिंह परिहार निवासी छरेंटा थाना मौ के मामा जितेंद्र के बेटे की बारात रौन क्षेत्र में आई थी। रात करीब दो बजे राहुल अपने दोस्त विकास परिहार पुत्र भंवरसिंह परिहार के साथ बाइक से भिंड आ रहे थे। गौरई मेंहदा के बीच अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी। जिससे राहुल और विकास गंभीर रूप से घायल हो गए।

Posted By: anil tomar

Mp
Mp