भिंड, Bhind Crime News। बस में सवार यात्री को शराब पीने से रोकने पर ड्राइवर और कंडक्टर के साथ बेरहमी से मारपीट की गई है। बताया गया है कि दोनों को यात्री के कार सवार साथियों ने बस रुकवाकर डंडों से जमकर पीटा। वारदात बुधवार शाम करीब 6 बजे दबोहा नहर के पास भिंड-ग्वालियर नेशनल हाइवे पर हुई। वारदात को अंजाम देकर आरोपित मौके से भाग गए। देहात थाने की डायल 100 में सवार पुलिसकर्मियों ने घायल ड्राइवर और कंडक्टर को जिला अस्पताल के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है।
यह है पूरी वारदात
गोरमी से दिल्ली के बीच बाह, जैतपुर उत्तर प्रदेश होते हुए बस यूपी 75 एम 6104 संचालित होती है। बुधवार को दिल्ली से ड्राइवर 35 वर्षीय अनिल ओझा, कंडक्टर सुनील तोमर निवासी अंबाह जिला मुरैना बस लेकर रवाना हुए। ड्राइवर ने बताया कि दिल्ली से सवार एक यात्री बस में शराब पीने लगा। कंडक्टर ने यात्री को शराब पीने से रोका तो उसने झगड़ा शुरू कर दिया। किसी तरह से उसे शांत किया था। शाम करीब 6 बजे ग्वालियर-भिंड नेशनल हाइवे-92 पर दबोहा नहर के पास अचानक कार बस के सामने आकर रुक गई।
कार को बस के सामने खड़े होते देखकर ड्राइवर अनिल ओझा ने ब्रेक लगाए। कार में सवार युवक बस में चढ़कर आए। युवकों के हाथों में डंडे थे। आरोपितों ने ड्राइवर और कंडक्टर को बेरहमी से पीटना शुरू कर दिया। बताया गया है कि बेहोश होने तक पीटा। ड्राइवर और कंडक्टर मारपीट से बेहाल हो गए तो आरोपित मौके से भाग निकले। देहात थाने की डायल 100 के पुलिसकर्मियों ने दोनों घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है।
Posted By: Nai Dunia News Network
नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे
नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे