भिंड। भिंड जिले के लहार थाना क्षेत्र से पिछले दिनों किशोरी को बहलाकर अपने साथ लेकर गए आरोपित युवक को पकड़कर किशोरी के स्वजन ने पिटाई की। पिटाई के बाद युवक को निर्वस्त्र किया गया और बाजार में जुलूस निकाला गया। वारदात लहार थाना क्षेत्र में शनिवार देर रात की है। पुलिस अब इस पूरे मामले में पड़ताल कर रही है। लहार थाना क्षेत्र निवासी 26 वर्षीय युवक बीते दिनों पड़ोस में रहने वाली नाबालिग किशोरी को अपने साथ बहला कर ले गया था। किशोरी के स्वजन ने किसी तरह से उसको तलाश किया। तलाश के बाद किशोरी को स्वजन घर ले आए।
इसके बाद आरोपित युवक को तलाश किया गया। आरोपित युवक के पकड़ में आने पर उसके साथ पिटाई की। फिर युवक को निर्वस्त्र कर बाजार में जुलूस निकाला। जुलूस निकाले जाने के बाद देर रात आरोपित युवक के समर्थकों ने किशोरी के स्वजन से मारपीट की है। लहार थाना पुलिस पूरे मामले में कार्रवाई कर रही है। फिलहाल किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। News Updating…
Posted By: Prashant Pandey
नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे
नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे