Bhind fire News: भिंड(नईदुनिया प्रतिनिधि) भिंड के पुराने बस स्टैंड के पास रखी गुमटी में आग लग गई। गुमटी में किराने का सामान भरा हुआ था। दुकान से लपटें उठती देख आग पर काबू करने का प्रयास में दुकानदार झुलस गया। जिसे उपचार के लिए जिला अस्पताल के बर्न वार्ड में भर्ती कराया गया। गुमटी में आग लगने की वजह शार्ट सर्किट होना बताया जा रहा है।

बता दें कि 40 वर्षीय मनोज पुत्र स्व गोविंद सिंह राजावत निवासी पार्क मोहल्ला वार्ड 10 की शहर के पुराने बस स्टैंड के पास गुमटी रखी हुई है। पिछले 20 साल से गुमटी चलाकर मनोज अपनी गुजर-बसर कर रहे हैं। सोमवार की रात रात 9 बजे वह अपनी गुमटी को बंद करके एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए चले गए। रात 11 बजे उनकी गुमटी के पास रहने वाले लोगों ने उन्हें फोन करके सूचना दी कि गुमटी के अंदर से आग की लपटें निकल रही हैं। इसके बाद वह तुरंत अपनी गुमटी के पास पहुंचे। उन्होंने जैसे ही गुमटी का शटर खोला वैसे ही आग की लपटों की चपेट में आने से वह झुलस गए। सूचना मिलने के बाद सिटी कोतवाली पुलिस, फायर ब्रिगेड भी पहुंची। इसके बाद आग पर काबू पाया जा सका। बताया जा रहा है कि आग लगने से दुकान में रखा हुआ दो लाख रुपये का सामान जलकर राख हो गया।

Posted By: anil tomar

Mp
Mp