Bhind Janpad Panchayt News: भिंड (नईदुनिया प्रतिनिधि)। भिंड जनपद कार्यालय में गुरुवार दोपहर जनपद अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और सीईओ के बीच तकरार हो गई। इसके बाद दोनों ही एक-दूसरे पर आरोप लगाते हुए नजर आए। वहीं इस सबके के बीच कार्यालय का काम ठप हो गया। हितग्राही अपने आवेदन लेकर इधर-उधर भटकते हुए नजर आए। इधर देर शाम जनपद सीईओ सिटी कोतवाली में आवेदन लेकर पहुंची।
गुरुवार की दोपहर करीब बजे जनपद पंचायत सीईओ सुनीता शर्मा (दंडोतिया) चैंबर में बैठी थीं। इसी समय जनपद उपाध्यक्ष शिवांकर सिंह भदौरिया आए। उन्होंने सीइओ से कहा कि जनप्रतिनिधियों और जनपद में आने वाले आवेदकों के मुद्दे को लेकर बैठक कर चर्चा की जानी चाहिए। लेकिन सीइओ ने अपनी व्यस्तता बताते हुए बैठक में आने से इनकार कर दिया। इसके बाद जनपद उपाध्यक्ष और सीइओ के बीच बहस शुरू हो गई। इस दौरान जनपद अध्यक्ष सरोज बघेल भी मौजूद थीं।
सीइओ बोलीं- मेरे साथ अभद्रता की गई
जनपद सीइओ श्रीमती शर्मा का आरोप है की जनपद उपाध्यक्ष व अध्यक्ष फोन करके अपने चैंबर में बुला रहे थे। इधर मुझे जिला पंचायत सीईओ के साथ होने वाली बैठक की तैयारी करनी थी। इसलिए मैंने उनसे मुलाकात करने से इनकार कर दिया। बात करते हुए जनपद उपाध्यक्ष व अध्यक्ष अन्य जनप्रतिनिधियों के साथ चैंबर में आ गए। उन्होंने अभद्रता की जान से मारने की धमकी दी। इन्होंने मुझसे कहा कि यहां नौकरी नहीं कर पाएंगी। भिंड छोड़ कर जाना होगा। जान से मारने की धमकी दी। इस बात की शिकायत मैंने जिला पंचायत सीइओ से फोन के माध्यम से की। अब लिखित शिकायत कलेक्टर डा. सतीश कुमार एस व पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र सिंह चौहान से करने जा रहे हैं।
उपाध्यक्ष बोले- कार्यालय में लोगों की सुनवाई नहीं होती
उपाध्यक्ष शिवांकर सिंह भदौरिया ने आरोप लगाया भिंड जनपद कार्यालय में जनता की सुनवाई नहीं हो रही। जनपद में चुनकर आने वाले जनप्रतिनिधियों को नहीं सुना जा रहा है। यहां भ्रष्टाचार व्याप्त है। जनपद सीइओ जनता के साथ अभद्रता करती है। जब जनता की आवाज को उठाने के लिए आवेदकों के हित की बात रखने के लिए मैं और हमारे अध्यक्ष व अन्य जनप्रतिनिधि जनपद सीइओ मैडम के दफ्तर में पहुंचे तो उन्होंने अभद्रता की। साथ ही उन्होंने मनरेगा सहित शासन की अन्य योजनाओं में भ्रष्टाचार करने का आरोप भी लगाया।
देर शाम कोतवाली पहुंची जनपद सीईओ -
जनपद सीईओ देर शाम सिटी कोतवाली पहुंची और अध्यक्ष-उपाध्यक्ष द्वारा की गई अभद्रता को लेकर आवेदन दिया है। यहां पुलिस ने आवेदन लेकर जांच शुरू कर दी है।
भिंड जनपद सीईओ ने आवेदन दिया है। हम मामले की जांच कर रहे हैं। इसी के बाद ही आगे की कार्रवाई करेंगे।
अतुल भदौरिया, एसआइ सिटी कोतवाली भिंड
Posted By: anil tomar
- Font Size
- Close