भिंड(नईदुनिया प्रतिनिधि) शहर के लोग धूल की समस्या से बहुत परेशान हैं। क्योंकि सीसी रोड पर कभी धूल खत्म नहीं होती। लेकिन अब यह समस्या ज्यादा दिनों तक नहीं रहेगी। शहर में उखड़ी पड़ी सड़कों का डामरीकरण शुरू करा दिया गया है। यह बात भिंड विधायक संजीव सिंह ने कही। वह बुधवार को शहर की हाउसिंग कॉलोनी में रोड का भूमिपूजन करने पहुंचे थे।
बता दें के शहर की हाउसिंग कॉलोनी में 1.50 करोड़ रुपये की लागत से डामर की सड़क का निर्माण कराया जाएगा। बुधवार को इस रोड का भूमिपूजन कराया गया। कार्यक्रम के दौरान भिंड विधायक संजीव सिंह ने कहा कि जब मैं विधायक बना तो शहर में चार या पांच सड़कें ही डामर की थीं। वह भी जर्जर हालत में। पीडब्ल्यूडी विभाग के द्वारा इनका निर्माण कराया गया था। नगर पालिका क्षेत्र में होने के बावजूद भी इन सड़कों को नपा में शामिल नहीं किया गया था। जबकि यह सर्कुलर आ गया था कि शहर में किसी भी विभाग की रोड हो। अगर वह नपा क्षेत्र में है तो उसका निर्माण नपा ही कराएगी। सबसे पहले इस समस्या का निराकरण कराया गया। इसके बाद देखने में आ रहा था कि शहर में तैयार कराई गई सीसी रोड पर कभी धूल खत्म नहीं होती थी। इस समस्या को देखते हुए शहर में डामर की रोड बनवाए जाने की योजना तैयार की गई। सीसी की अपेक्षा डामर की सड़कें कम लागत में तैयार हो जाती हैं। साथ ही उनका मेंटेनेंस भी जल्द हो जाता है। शहर में तेजी से सड़कों का निर्माण कार्य कराया जाएगा।
सीसी रोड से बढ़ रही थी सड़कों की ऊंचाईः
शहर में सीसी रोड का निर्माण कराने की वजह से सड़क की ऊंचाई बढ़ रही थी। ऊंचाई बढ़ने की वजह से लोगों के घर नीचे हो रहे थे। साथ ही बारिश के दिनों में इन घरों में जलभराव की समस्या उत्पन्ना हो रही थी। इन सभी समस्याओं को देखते हुए शहर में डामर की रोड बनवाए जाने की योजना तैयार की गई है। इसके साथ ही शहर में विकास के नाम पर कोई कमी नहीं छोड़ी जाएगी।
इन सड़कों का कराया जाएगा निर्माणः
मुस्कान क्लीनिक से अजीत भदौरिया के मकान तक, प्रेमशंकर के मकान से रविन्द्र भदौरिया के मकान तक, विनायक शर्मा ठेकेदार के मकान से एसबीआइ एटीएम तक, डॉ एनसी गुप्ता के मकान से होटल लेक व्यू तक, केडीआर स्कूल से इंदिरा पार्क तक डामर, कुटीर होटल से कृष्णा टॉकीज तक, चंदू की तिवरिया कान्हा होटल से आलोक दुबे के मकान तक, वनखंडेश्वर मंदिर से बद्रीप्रसाद की बगिया तक डामर रोड का निर्माण कराया जाएगा।
Posted By: Nai Dunia News Network
- Font Size
- Close