Bhind News: भिंड . नईदुनिया प्रतिनिधि। शहर में देवर और भाभी ने अपनी-अपनी ससुराल पहुंचकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। महिला ने फंदा ससुराल में महावीर नगर में लगाया है। वहीं युवक ने भी फंदा अपनी ससुराल में एक निजी स्कूल कैंपस के परिसर में लगाया है।
कुछ ऐसे थे परिवार के हालात
जानकारी के अनुसार 30 वर्षीय रोशनी की शादी 10 वर्ष पूर्व विष्णु कुशवाह पुत्र रामौतार कुशवाह निवासी महावीर नगर बीटीआइ रोड भिंड के साथ हुई थी। परिवार में सब कुछ ठीक चल रहा था। दो वर्ष पश्चात दोनों का एक बेटा भी हुआ। शादी के पांच बाद आपस में झगड़े शुरू हो गए। इसके बाद रोशनी अपने पति विष्णु से अलग हो गई और अपने देवर छोटेलाल के साथ रहने लगी। लेकिन रोशनी और छोटेलाल के बीच भी झगड़े शुरू हो गए। बुधवार को रोशनी घर से बाहर गई थी और रात नौ बजे वापस लौटी। इसी बात पर दोनों के बीच विवाद हुआ। झगड़ा इतना बढ़ा कि रोशनी ने घर के कमरे का दरवाजा बंद करके साड़ी का फंदा बनाकर फांसी लगा ली। वहीं साथ में रह रहे देवर को जब यह बात पता चला तो वह दौड़कर अपनी ससुराल सरस्वती स्कूल कैंपस में पहुंचा, लेकिन यहां क्वाटर में रह रही उसकी सास-ससुर की तबियत खराब होने के कारण वह अस्पताल में थे। क्वाटर पर कोई नहीं मिला तो छोटेलाल ने पेड़ से फंदा बनाकर फांसी लगा ली।
मृतक छह भाईयों सबसे छोटा था
मृतक छोटेलाल छह भाइयों में सबसे छोटा था। उसकी मां सरस्वती ने बताया बेटा तीन दिन से घर पर नहीं आया था। मृतक छोटेलाल मजदूरी करके परिवार का भरण-पोषण कर रहा था। आपसी झगड़े के बीच पति-पत्नी की मौत से बेटे के सिर से माता-पिता का साया उठ गया है। देहात पुलिस ने छोटेलाल और सिटी ने रोशनी का पोस्ट मार्टम कराकर शव स्वजन को सुपुर्द किया है।
Posted By: anil tomar