Bhind New: बेसहारा मवेशी से फसल को बचाने के लिए एक किसान ने ट्रांसफार्मर से तार जोड़कर खेत के चारों तरफ करंट का तार बिछा दिया। करंट की चपेट में आने से पांच नीलगाय की तड़प-तड़प कर मौत हो गई। घटना मंगलवार-बुधवार रात की है। करंट से नीलगाय के मरने की बात किसी को पता नहीं चला इसलिए किसान ने करंट का तार हटाने के साथ ही वहां गढ़ी लकड़ी को भी उखाड़ दिया।
फसल को बचाने किसान तार लगा रहे हैं
ग्रामीणों की सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। टीम ने घटना स्थल की वीडियोग्राफी कराने के साथ ही किसान पर कार्रवाई की तैयारी शुरू कर दी है। बता दें कि बेसहारा मवेशी से फसल बचाने किसान खेत किनारे झटका तार के साथ अब करंट लगा रहे हैं।
पांच नीलगाय करंट की चपेट में आ गईं
जानकारी के अनुसार लाडमपुरा गांव में दीनदयाल डंगरोलिया का तीन बीघा खेत मुकेश राठौर ने ठेके पर लिया है। इसमें मुकेश ने गेहूं की फसल बोई है। गेहूं की फसल की रखवाली के लिए मुकेश ने पहले खेत किनारे झटका तार लगाए। जब वह कारगर नहीं हुए तो मुकेश ने खेत के पास रखे ट्रांसफार्मर से करंट का तार खींच दिया। मंगलवार-बुधवार रात खेत में चरने के लिए आई पांच नीलगाय करंट के तार की चपेट में आ गईं। जिससे उनकी मौत हो गई।
सूचना पर एसडीओ पहुंचे, वीडियोग्राफी कराई
बुधवार मुकेश खेत पर पहुंचा और मृत नीलगाय को देखकर सबसे पहले तार खींचकर लकड़ी की बल्ली उखाड़ी, जिसके निशान खेत में मौजूद थे। किसी को शक न हो कि गाय करंट से मरी हैं, इसलिए किसान ने तीन मृत गायों को खेत से निकालकर दूसरे खेत में फेंक दिया और जब ग्रामीणों को इसकी भनक लगी तो खुद मौके से भाग निकला। ग्रामीणों की सूचना पर वन विभाग के एसडीओ टीम के साथ मौके पर पहुंचे और मौके की वीडियोग्राफी कराई।
Posted By: Nai Dunia News Network