Bhind News: भिंड/गोहद .नईदुनिया प्रतिनिधि। गोहद थाना क्षेत्र चिलमन का पुरा गांव में रविवार की शाम पुलिस और हथियारबंद बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस जैसे ही बदमाशों को पकड़ने पहुंची। बदमाशों ने पुलिस फोर्स पर फायरिंग करना शुरू कर दी। हालांकि पुलिस ने हथियार सहित एक आरोपित को गिरफ्तार किया है। वहीं अन्य बदमाश मौका देखकर भागने में कामयाब हो गए।
गांव में घूम रहे थे हथियारबंद बदमाश
जानकारी के अनुसार रविवार की शाम गोहद थाना पुलिस को सूचना मिली कि चिलमन का पुरा गांव में कुछ हथियाबंद बदमाश घूम रहे हैं। इसके बाद पुलिस टीम चिलमन के पुरा के लिए रवाना हुई। मुखबिर के बताए हुए स्थान पर शाम चार बजकर 30 मिनट पर जैसे ही पुलिस टीम पहुंची। बदमाशों ने पुलिस फोर्स पर अंधाधुंध फायरिंग करनी शुरू कर दी। जिसके जवाब में पुलिस टीम ने भी फायर किए। फायरिंग करने वाले बदमाशों की संख्या छह से सात बताई जा रही है। वहीं पुलिस ने फायरिंग करने वाले एक बदमाश को दबोच लिया। पकड़े गए आरोपित का नाम मुकेश पुत्र पुलंदर सिंह गुर्जर निवासी चिलमन का पुरा बताया जा रहा है। आरोपित के कब्जे से एक 315 बोर की बंदूक और जिंदा राउंड भी मिले हैं। जबकि अन्य बदमाश भागने में कामयाब हो गए।
पुलिस को देख बदमाशों ने शुरू कर दी फायरिंग
बताया जा रहा है कि चिलमन का पुरा गांव में दो-तीन दिन से हथियारबंद बदमाश घूमने की सूचना मिल रही थी। रविवार को पुलिस को सूचना मिली कि पिपरसाना चौकी के पास कुछ हथियारबंद बदमाश घूम रहे हैं। इसके बाद पुलिस टीम रवाना हुई। पुलिस टीम को आता देख बदमाशों ने फायरिंग कर दी।
शेष आरोपितों को जल्द पकड़ लिया जाएगा
गांव में हथियारबंद बदमाश घूमने की सूचना मिली थी। पुलिस टीम के पहुंचने पर बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। फायरिंग करने वाले एक बदमाश को गिरफ्तार किया है। आरोपित से पूछताछ की जा रही है। साथ ही अन्य बदमाशों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
राजकुमार शर्मा, टीआइ गोहद
Posted By: anil tomar