Bhind News: भिंड . नईदुनिया प्रतिनिधि। लहार पुलिस ने अंतरराज्यीय चोर गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है। चोरों से 105 ग्राम सोना, ढाई किलो चांदी के अलावा चोरी की वारदात करने में काम आने वाले प्लास, पेचकस, कटर सहित करीब आठ लाख रुपये का माल बरामद किया है। पकड़े गए चोर नीचम जिले के कडयात्री गांव के रहने वाले हैं। ये चोर ​​​िफल्मी अंदाज में चोरियां करता था।

कंटेनर मैं बैठकर आते थे चोर

चोर कंटेनर में बैठकर आते थे और वारदात को अंजाम देकर उसी में बैठकर भाग जाते थे। चोरों ने भिंड जिले के लहार, मिहोना, रौन आदि जगह करीब सात चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। पुलिस ने चोरों को न्यायालय में पेश कर चार दिन का पुलिस रिमांड मांगा है। शुक्रवार को हुई पत्रकारवार्ता में एसपी शैलेंद्र सिंह ने बताया कि आठ मार्च को सूचना मिली कि लहार के रोहानी जागीर और उदाेतपुरा में चोरी की वारदात करने वाले आरोपित नीमच जिले के रहने वाले हैं। आरोपित होली पर अपने गांव आए हुए हैं। टीआइ तिवारी हवलदार मनोज कुमार, विशाल भदौरिया, आरक्षक प्रदीप ताेमर, शैलेंद्र राजावत, प्रदीप तोमर के अलावा भिंड सायबर सैल टीम की मदद लेकर वह नीचम पहुंचे। यहां मंदसौर सायबर सेल प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र सिंह सिसौदिया की मदद से नीमच जिले के कुकडेश्वर पहुंचे। यहां तीन युवक कुकडेश्वर रोड पर कहीं जाने की फिराक में खड़े थे। पुलिस को अपनी तरफ भागने लगे। टीम ने घेराबंदी कर युवकों को पकड़ लिया।

पकड़ते ही शुरू कर दी पूछताछ

पूछताछ में युवकों ने अपने नाम 24 वर्षीय रोहित मारू पुत्र नाहरसिंह मारू, 22 वर्षीय राहुल पुत्र उत्तमसिंह मारू और 21 वर्षीय अमित पुत्र बन्नेसिंह मारू निवासी कडयात्री थाना कुकडेश्वर जिला नीमच बताया। पुलिस कुकडेश्वर थाना पुलिस को सूचना देकर आरोपितों को लहार लेकर आई। लहार टीआइ तिवारी के मुताबिक पूछताछ में आरोपितों ने बताया कि वह चोरी की वारदात को दूसरे जिलों में जाकर अंजाम देते हैं। वह ट्रक पर कसे कंटेनर में बैठकर आते थे। इसके बाद कंटेनर को कस्बा के आसपास खड़ा कर वह चोरी की वारदात को अंजाम देकर चुपचाप उसी कंटेनर में बैठकर निकल जाते। चूंकि वह कंटेनर के अंदर बैठे होते थे, इसलिए किसी को शक भी नहीं होता था।

23 चोरी करना स्वीकार किया

टीआइ तिवारी ने बताया कि चोरों ने लहार के रोहानी जागीर, उदोतपुरा के अलावा मिहोना और रौन क्षेत्र में सात चोरी की वारदात करना स्वीकार किया है। इसके अलावा खरगौन जिले के महेश्वर, नीमच, जावरा, उज्जैन, उप्र के इटावा, राजस्थान के चित्तौड़गढ़, किशनगढ़, कर्नाटक के चित्रदुर्गा, कोपलगांव, गुजरात के मेहसाना में 23 चोरी की वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया है। पूछताछ में बताया कि उनके तीन साथी और हैं, जो अभी फरार हैं। पुलिस ने चोरों से सोने के दो हार, तीन जंजीर, तीन मंगलसूत्र, तीन जोड़ी बाला, दो जोड़ी झुमकी, ढाई किलो चांदी के जेवर, दो लोहे के कटर, तीन पेचकस, दो टामी, छह मोबाइल जब्त किए हैं।

चोरी की वारदात करने वाला गिरोह पकड़ लिया है

लहार पुलिस ने अंतरराज्यीय गिरोह को तीन सदस्यों को पकड़ा है। इनसे 105 ग्राम सोना और ढाई किलाे चांदी के जेवर जब्त किए हैं। गिरोह ने भिंड के अलावा अन्य जिलों में 23 चोरी करना स्वीकार किया है। चोरों काे पकड़ने वाली टीम को इनाम दिया जाएगा।

शैलेंद्र सिंह चौहान, एसपी भिंड

Posted By: Nai Dunia News Network

Mp
Mp
  • Font Size
  • Close