Bhind News: भिंड . नईदुनिया प्रतिनिधि। लहार पुलिस ने अंतरराज्यीय चोर गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है। चोरों से 105 ग्राम सोना, ढाई किलो चांदी के अलावा चोरी की वारदात करने में काम आने वाले प्लास, पेचकस, कटर सहित करीब आठ लाख रुपये का माल बरामद किया है। पकड़े गए चोर नीचम जिले के कडयात्री गांव के रहने वाले हैं। ये चोर िफल्मी अंदाज में चोरियां करता था।
कंटेनर मैं बैठकर आते थे चोर
चोर कंटेनर में बैठकर आते थे और वारदात को अंजाम देकर उसी में बैठकर भाग जाते थे। चोरों ने भिंड जिले के लहार, मिहोना, रौन आदि जगह करीब सात चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। पुलिस ने चोरों को न्यायालय में पेश कर चार दिन का पुलिस रिमांड मांगा है। शुक्रवार को हुई पत्रकारवार्ता में एसपी शैलेंद्र सिंह ने बताया कि आठ मार्च को सूचना मिली कि लहार के रोहानी जागीर और उदाेतपुरा में चोरी की वारदात करने वाले आरोपित नीमच जिले के रहने वाले हैं। आरोपित होली पर अपने गांव आए हुए हैं। टीआइ तिवारी हवलदार मनोज कुमार, विशाल भदौरिया, आरक्षक प्रदीप ताेमर, शैलेंद्र राजावत, प्रदीप तोमर के अलावा भिंड सायबर सैल टीम की मदद लेकर वह नीचम पहुंचे। यहां मंदसौर सायबर सेल प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र सिंह सिसौदिया की मदद से नीमच जिले के कुकडेश्वर पहुंचे। यहां तीन युवक कुकडेश्वर रोड पर कहीं जाने की फिराक में खड़े थे। पुलिस को अपनी तरफ भागने लगे। टीम ने घेराबंदी कर युवकों को पकड़ लिया।
पकड़ते ही शुरू कर दी पूछताछ
पूछताछ में युवकों ने अपने नाम 24 वर्षीय रोहित मारू पुत्र नाहरसिंह मारू, 22 वर्षीय राहुल पुत्र उत्तमसिंह मारू और 21 वर्षीय अमित पुत्र बन्नेसिंह मारू निवासी कडयात्री थाना कुकडेश्वर जिला नीमच बताया। पुलिस कुकडेश्वर थाना पुलिस को सूचना देकर आरोपितों को लहार लेकर आई।
चोरी की वारदात करने वाला गिरोह पकड़ लिया है
Posted By: Nai Dunia News Network
- Font Size
- Close