Bhind News: भिंड . नईदुनिया प्रतिनिधि। जिला अस्पताल के ट्रामा सेंटर में सिकाई कराने के लिए पहुंची महिला के साथ स्वास्थ्य कर्मचारी द्वारा छेड़छाड़ करने का मामला सामने आया है।
महिला का आरोप है कि जब वह सिकाई कक्ष में पहुंची तो वह ड्यूटी पर मौजूद कर्मचारी ने मेरे गाल खींचकर कहा कि आप बहुत सुंदर हैं, अपने साथ फोन क्यों नहीं रखतीं।
महिला ने इसकी शिकायत जिला अस्पताल प्रबंधन के अधिकारियों से की है।वहीं प्रबंधन के अधिकारी इस मामले में जांच कराए जाने के बाद कार्रवाई करने की बात कह रहे हैं।
शुक्रवार की सुबह का है मामला
महिला ने बताया कि उनकी कमर और शरीर में दर्द रहता है। इस वजह से डाक्टर ने उन्हें सिकाई कराने के लिए कहा था। जब शुक्रवार की सुबह जिला अस्पताल के ट्रामा सेंटर की ओपीडी के पास बने हुए कक्ष में सिकाई कराने पहुंची तो वहां ड्यूटी पर तैनात इमरान खान नाम के कर्मचारी ने उनसे पर्चा लेकर सबसे पहले उनकी सुंदरता की तारीफ करना शुरू कर दी। इसके बाद पूछा कि आप कितना पढ़ी हैं, जब मैंने कहा कि मैं ज्यादा पढ़ी लिखी नहीं हूं, तो कर्मचारी ने मुझसे कहा कि आपको पढ़ाई करनी चाहिए थी। आपके पति क्या करते हैं, आप अपने साथ मोबाइल फोन क्यों नहीं रखतीं। इसके बाद कर्मचारी ने मेरे गाल भी खींचे। जिसका मैंने विरोध किया तो कर्मचारी झटपट कमरे से बाहर निकल गया। मेरी जिला अस्पताल प्रबंधन से मांग है कि इस तरह के कर्मचारियों को तुरंत हटा देना चाहिए। मैं नहीं चाहती कि मेरे साथ आज जो छेड़छाड़ हुई है। वह आगे किसी महिला व युवती के साथ हो।
मामले की करा रहे हैं जांच
इस मामले की मुझे जानकारी मिली है। जिसकी जांच कराई जा रही है, जांच के बाद संबंधित कर्मचारी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
डा. अनिल कुमार गोयल, सिविल सर्जन जिला अस्पताल
Posted By: anil tomar