Bhind News: भिंड . नईदुनिया प्रतिनिधि। शहर के वाटर वर्क्स पर महिला द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या करने के मामले में नया खुलासा हुआ है। महिला ने आत्महत्या से पहले तीन पेज का सुसाइड नोट लिखा था।
सुसाइड नोट में महिला ने लिखा कि धौलपुर निवासी दीपेश ठाकुर ने दोस्ती के नाम पर उससे नजदीकियां बढ़ाई और उसके साथ गलत काम कर अश्लील वीडियो में भी बनाए। युवक से पीछा छुड़ाने के लिए जब वह भिंड आकर रहने लगी तो उसने बदनाम करने के लिए इंटरनेट मीडिया पर फोटो-वीडियो अपलोड कर दिए। बदनामी के चलते ही वह आत्महत्या कर रही है। महिला ने लिखा कि दीपेश ठाकुर और उसके दोस्तों को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए।
सुसाइड नोट में यह भी लिखा
मृतिका ने सुसाइड नोट में लिखा है कि मैं भिंड की रहने वाली हूं। उम्र 32 वर्ष है। 2012 में मुरैना जिले के दिमनी में शादी हुई। मेरे पति जयपुर में प्राइवेट नौकरी करते हैं। मैं दिमनी के एक प्राइवेट स्कूल में पढ़ाती थी। मेरी आठ साल की बेटी को अचानक त्वचा रोग हो गया। कई जगह इलाज कराया, लेकिन फायदा नहीं हुआ। इसी दौरान कच्छापुरा के रहने वाले प्रमोद उर्फ प्रशांत तोमर से पहचान हुई। प्रमोद पेशे से कैब ड्राइवर है। बेटी की बीमारी के बारे में प्रमोद को बताया। उसने कहा कि उसके गांव में एक मंदिर में पूजा-पाठ करने से यह बीमारी ठीक हो जाती है। महिला बेटी को लेकर कच्छापुरा गई। मंदिर में पूजा-पाठ किया। इसके बाद दो-चार बार गई। इसी बीच प्रमोद ने झांसा देकर दोस्ती कर ली। उसने नगरा गांव में रहने वाले और राजस्थान के धौलपुर के मूल निवासी दीपेश ठाकुर से परिचय कराया। उसकी चार-पांच और लोगों से दोस्ती कराई। इनमें एक महिला भी थी। दीपेश से नजदीकियां बढ़ गईं। उसने प्यार के जाल में फंसाकर मेरे साथ दुष्कर्म किया। मोबाइल से वीडियो-फोटो भी बना लिए। गौरतलब है महिला ने अप्रैल माह में आत्महत्या की थी।
धमकी देकर करता रहा गलत काम
इसके बाद उसने वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड करने की धमकी देकर कई बार मेरे साथ गलत काम किया। करीब छह महीने पहले दीपेश ने मुझसे रोशनी नाम की महिला को पांच तोला सोने के जेवर यह कहकर दिलवा दिए कि पहनने के कुछ दिन बाद वह वापस कर देगी। मैंने कई बार गहने मांगे, लेकिन रोशनी ने वापस नहीं किए। दीपेश वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड करने की धमकी देकर कई बार मुझे मिलने के लिए बुलाता। मैं परेशान हो गई। मैंने पूरी बात पति को बता दी। इसके बाद मार्च 2023 में धौलपुर में दीपेश के खिलाफ शिकायत कर दी। यह बात दीपेश को बुरी लगी और उसने पति और मुझे जान से मारने की धमकी दी। बदनामी के डर से मैं पति के साथ 23 अप्रैल 2023 को मायके भिंड में आकर रहने लगी। इसी दौरान दीपेश ने मेरे अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिए। मैं मानसिक रूप से पूरी तरह टूट गई हूं। कोई रास्ता नजर नहीं आ रहा इसलिए सुसाइड करने जा रही हूं। महिला ने सुसाइट नोट में लिखा है, कि दीपेश और उसके दोस्तों को सख्त से सख्त सजा मिले।
मामले की कर रहे हैं जांच
हम मामले की हर पहलू पर जांच कर रहे हैं। महिला ने जिन लोगों के नाम सुसाइड नोट में लिखे हैं, उस पर जांच की जा रही है। एक आरोपी धौलपुर का रहने वाला है, उसके खिलाफ भी धौलपुर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी।
रवि तोमर, एसआइ कोतवाली भिंड
Posted By: Nai Dunia News Network